Last Updated:September 23, 2025, 15:23 IST
Bihar Chunav 2025 : पटना में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक से पहले NDA नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को ‘जीरो पर आउट’ कहा, जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन को स्वार्थ का बताया. जदयू नेताओं ने इसे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर दबाव बनाने की कवायद बताया. कांग्रेस को बिहार में खत्म मानते हुए NDA नेताओं का दावा है कि इस बैठक से पार्टी का राजनीतिक ग्राफ नहीं बदलेगा.

पटना. कांग्रेस की 24 सितंबर को पटना में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) बैठक पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. भाजपा और जदयू के साथ एनडीए दलों के नेताओं ने इसे सिर्फ ‘दबाव की राजनीति’ करार देते हुए राजद और तेजस्वी यादव पर कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स की रणनीति बताया. शाहनवाज हुसैन, उपेंद्र कुशवाहा, रामप्रीत मंडल से लेकर संतोष सिंह तक सभी नेताओं ने कांग्रेस को ‘खोई हुई जमीन पकड़ने की नाकाम कोशिश’ कहा. विपक्ष का कहना है कि इस बैठक से न तो बिहार की राजनीति बदलेगी और न ही कांग्रेस का भविष्य. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को ‘जीरो पर आउट’ कहा, जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन को स्वार्थ का बताया. जदयू नेताओं ने इसे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर दबाव बनाने की कवायद बताया. कांग्रेस को बिहार में खत्म मानते हुए NDA नेताओं का दावा है कि इस बैठक से पार्टी का राजनीतिक ग्राफ नहीं बदलेगा.
कांग्रेस दबाव की राजनीति कर रही -शाहनवाज हुसैन
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की पटना बैठक को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि दिल्ली में बैठक की तो “जीरो” मिला, अब पटना में भी जीरो ही मिलेगा. उन्होंने तंज कसा, जिस तरह पाकिस्तान के बल्लेबाज लगातार जीरो पर आउट होते हैं, कांग्रेस भी बिहार में जीरो पर आउट होगी.शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस पटना बैठक के ज़रिए राजद और तेजस्वी यादव पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सीट बंटवारे में ज्यादा हिस्सेदारी चाहती है और इसी वजह से चर्चा में बने रहना चाहती है.
उपेंद्र कुशवाहा बोले-गायब हो जाएंगे बड़े नेता
आरएलएसपी प्रमुख और एनडीए सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के वक़्त कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के बड़े नेता तो आएंगे, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद फिर गायब हो जाएंगे. उन्होंने महागठबंधन को “स्वार्थ का गठबंधन” बताया.
जदयू नेताओं के सधे तीर
जदयू सांसद रामप्रीत मंडल और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी 30 साल से लालू यादव की बैसाखी पर चल रही है. वहीं, नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव अब कांग्रेस के ड्राइवर बना दिए गए हैं, आगे कांग्रेस के आगे झुकना ही होगा.
भाजपा सांसदों का सीधा वार
रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस ‘जिंदा है क्या?’ और दावा किया कि 1990 के बाद से पार्टी बिहार से खत्म हो चुकी है. वहीं, जनार्दन सिंह सिगरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की बैठक बिहार की जनता पर कोई असर नहीं डालेगी.
चुनौती देते हुए बोले संतोष सिंह
भाजपा मंत्री संतोष सिंह ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा, अगर कांग्रेस की हैसियत है तो आरजेडी से अलग होकर चुनाव लड़े. उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस एक भी सीट जीत गई तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
September 23, 2025, 15:23 IST