Last Updated:September 23, 2025, 16:18 IST

जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर नरेश मीणा अनशन पर हैं. मीणा का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में जाकर मीणा का हाल-चाल लेते दिख रहे हैं. फोटो पर लिखा गया कि ‘आज पीएम मोदी खुद जयपुर पहुंचे और नरेश मीणा को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगें मानी जाएंगी.’ लेकिन सच्चाई कुछ और है. ‘रवि मीणा हाड़ौती’ और ‘मीणा समाज राजस्थान’ नामक पेजों ने यह फोटो शेयर की. दरअसल यह AI और फोटोशॉप से बनाई गई फर्जी तस्वीर है. अस्पताल में बेड पर नरेश मीणा की असली फोटो थी, लेकिन बगल में पीएम मोदी की एडिट की गई इमेज लगाई गई. पेज ने बचाव के लिए #AIgenerated हैशटैग भी जोड़ा, लेकिन यूजर्स ने इस ‘क्रिएटिविटी’ की जमकर आलोचना की. खबर लिखे जाने तक इस फेक पोस्ट को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.
नरेश मीणा का अनशन जनहित की मांग को लेकर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई फर्जी फोटो ने असल मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम किया. यह मामला दिखाता है कि AI और फोटोशॉप के इस दौर में झूठ कितनी तेजी से फैल सकता है.
पायलट ने फोन किया, बेनीवाल मिलने पहुंचे
फिलहाल नरेश मीणा का स्वास्थ्य डॉक्टरों की निगरानी में है. वे झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों को अधिक मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 11 दिन से अनशन पर हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने फोन पर उनकी तबीयत पूछी. वहीं, हनुमान बेनीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास अस्पताल पहुंचकर उनसे मिले और अनशन खत्म करने की अपील की.
नरेश मीणा के लिए अशोक गहलोत की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि नरेश मीणा की भावना जनहित में है, लेकिन लंबे समय तक अनशन उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हस्तक्षेप कर अनशन खत्म कराने की अपील की और मीणा से कहा कि उनकी बात जनता तक पहुंच चुकी है.
हादसा जिसने सबकुछ बदला
झालावाड़ के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल का जर्जर भवन गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 25 से ज्यादा घायल हुए थे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे की जिम्मेदारी ली थी. जांच में डीईओ समेत 6 अधिकारियों को निलंबित किया गया. सरकार ने मृतक बच्चों के परिवारों को 13 लाख रुपए मुआवजा, चिकित्सा विभाग में संविदा नौकरी और गांव के विकास के लिए 1.85 करोड़ रुपए के कामों का ऐलान किया.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
September 23, 2025, 16:18 IST