कैमरे से टकटकी लगाकर देखता रहता था बाबा... चैतन्यानंद की पीड़िता ने खोली पोल

2 days ago

Last Updated:September 29, 2025, 18:37 IST

Swami Chaitanyananda Molestation Case: गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी पर नए आरोप लगे हैं. पीड़िता में से एक छात्रा ने कहा- कैमरों से निगरानी रखी जाती थी और दबाव बनाकर शोषण की कोशिश की गई.

कैमरे से टकटकी लगाकर देखता रहता था बाबा... चैतन्यानंद की पीड़िता ने खोली पोलस्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी पर नए आरोप लगे हैं.

Swami Chaitanyananda Molestation Case: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आ चुके बाबा चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ आरोपों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. न्यूज18 इंडिया पर एक और पीड़िता ने सामने आकर बाबा की करतूतों का खुलासा किया. यह छात्रा दिल्ली में पढ़ाई करने आई थी और आरोप है कि बाबा के गुर्गों ने उसकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश की.

छात्रा ने कहा कि बाबा पार्थ सारथी “हजारों नकली चेहरे” लगाकर घूमता था. कॉलेज में दाखिला लेने के बाद उसके करीबियों गीतांजलि और भावना ने उसे फंसाने की कोशिश की. लड़की के मुताबिक एक बार तबीयत खराब होने पर उसे गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उस पर दबाव बनाया गया कि वह बाबा की बात माने.

बाबा ने कहा- मैं तुम्हारे लिए कर रहा हूं, तुम भी मेरे लिए सोचो…
पीड़िता ने बताया कि बाबा की करीबी महिलाओं ने कहा कि अगर कॉलेज में बेहतर अवसर चाहिए तो उसे बाबा की बात सुननी होगी. लड़की के मुताबिक, बाबा ने सीधे तौर पर कहा-

मैं तुम्हारे लिए इतना कर रहा हूं, तुम मेरे लिए सोचो.

कैमरों से निगरानी और दबाव
पीड़िता ने यह भी दावा किया कि बाबा ने उस पर हजारों कैमरों से निगरानी रखी. जब उसने बाबा के दबाव को ठुकराया, तो उसकी जिंदगी मुश्किल बना दी गई.

शोषण का नेटवर्क
छात्रा का कहना है कि कॉलेज के अंदर भी अजीब सिस्टम था. सिर्फ नंबर हासिल करने के लिए छात्रों को ₹5,000 तक चुकाने पड़ते थे. उसने बताया कि यह रकम उसके लिए जुटाना बहुत मुश्किल था और इसी का फायदा उठाकर बाबा और उसके लोग दबाव बनाते थे.

पीड़िताओं की गवाही से खुल रहे राज
इस खुलासे ने बाबा पार्थ सारथी के खिलाफ चल रही जांच को और गंभीर बना दिया है. लगातार सामने आ रही गवाहियां साफ करती हैं कि बाबा ने एक सुनियोजित तरीके से कमजोर छात्रों को निशाना बनाया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 29, 2025, 18:37 IST

homenation

कैमरे से टकटकी लगाकर देखता रहता था बाबा... चैतन्यानंद की पीड़िता ने खोली पोल

Read Full Article at Source