हिट एंड रन केस: नशे में धुत ड्राइवर ने पैदल यात्रियों को कुचला, 4 की मौत

18 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 18:06 IST

Gujarat Hit And Run Case: गांधीनगर में नशे में धुत कार चालक हितेश पटेल ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 नशे में धुत ड्राइवर ने पैदल यात्रियों को कुचला, 4 की मौतपुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

हाइलाइट्स

गांधीनगर में नशे में धुत ड्राइवर ने 4 लोगों को कुचला.आरोपी हितेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया.हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

गांधीनगर. गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत एक कार चालक ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार सुबह रांदेसन इलाके में सर्विस रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि नशे में धुत कार चालक ने अचानक पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया. पुलिस के अनुसार, हादसे के समय टाटा सफारी कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी. इस दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पता चला है कि कार हितेश विनुभाई पटेल के नाम पर रजिस्टर्ड है. गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम हितेश विनुभाई पटेल है. शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी हितेश पटेल को ओवरस्पीडिंग करते देखा गया. उसने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मारी थी. घायलों का इलाज जारी है और एफएसएल टीम मौके पर है.

पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने आगे कहा, “यह एक दुखद घटना है. नशे में गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ. हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.” पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गुजरात में इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं. इसी साल 6 मार्च को साबरकांठा जिले में आलू से भरा ट्रक एक जीप से टकरा गया था, जिसमें तीन की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा, फरवरी में गुजरात के सुरेंद्रनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत हो गई थी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Gandhinagar,Gujarat

homenation

हिट एंड रन केस: नशे में धुत ड्राइवर ने पैदल यात्रियों को कुचला, 4 की मौत

Read Full Article at Source