हरियाणा के पानीपत में आधी रात को शराब ठेकेदार की हत्या, आरोपी दो भाई फरार

4 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 14:50 IST

पानीपत के चरणजीत ने अवैध शराब बिक्री का विरोध किया, सचिन और मोंटी ने चाकू मारकर घायल किया. इलाज के दौरान चरणजीत की मौत हुई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की है.

हरियाणा के पानीपत में आधी रात को शराब ठेकेदार की हत्या, आरोपी दो भाई फरारहरियाणा के पानीपत में शराब ठेकेदार की हत्या.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत के पुराने औद्योगिक थाना क्षेत्र की हरिनगर कच्चा कैंप कॉलोनी में रविवार देर रात शराब ठेकेदार की चाकू मारकर घायल कर दिया. जहां अस्पताल में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ठेकेदार ने इलाके में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था. जिससे विवाद बढ़ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में चार टीमों को तैनात कर दिया है.

चरणजीत के साले ने बताया कि सिद्धार्थ नगर निवासी चरणजीत कच्चा कैंप कॉलोनी में स्थित शराब ठेके का साझेदार था. कॉलोनी में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी, जिसका चरणजीत ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर उसका सचिन और मोंटी दोनों भाइयों से चरणजीत का झगड़ा हो गया था. रविवार देर रात दोनों भाई चरणजीत से मिलने पहुंचे और बहस के दौरान उन्होंने चाकू से वार कर दिए. घटना की खबर मिलते ही थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में जांच शुरू की.

शराब ठेकेदार चरणजीत और सचिन दोस्त थे

पुलिस को इस मामले में प्रथम जांच में पता चला की शराब ठेकेदार चरणजीत और सचिन काफी अच्छे दोस्त भी थे. दोनों में दोस्ती अच्छी थी. अवैध राशब बिक्री को मना करने पर इतना विवाद किस लिए बढ़ा, इसकी जांच भी जा रही है. सचिन से पूछताछ में पूरी बात सामने आएगी. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ तीन सीआईए यूनिट की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं. टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी है. जल्द ही अरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

First Published :

October 27, 2025, 14:50 IST

homeharyana

हरियाणा के पानीपत में आधी रात को शराब ठेकेदार की हत्या, आरोपी दो भाई फरार

Read Full Article at Source