Last Updated:October 27, 2025, 17:51 IST
SIR Second Phase Schedule: निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया. ड्राफ्ट रोल 9 दिसंबर और फाइनल लिस्ट 7 फरवरी को जारी होगी. जानें पूरा शेड्यूल और प्रक्रिया.
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 9 दिसंबर को और फाइनल रोल 7 फरवरी को जारी होंगे. (फाइल फोटो)नई दिल्ली: देश में मतदाता सूचियों को और अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार (27 अक्टूबर 2025) को घोषणा की कि अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) में ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)’ का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. बिहार में पहले चरण की सफलता के बाद आयोग का यह विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर एक अहम सुधार के रूप में देखा जा रहा है.
CEC ने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन के लिए की जा रही है, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो सके. दूसरे चरण में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूचियां आज रात से फ्रीज की जा रही हैं. इसके बाद बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा व्यापक सत्यापन शुरू होगा.
कब जारी होंगे ड्राफ्ट और फाइनल रोल
CEC के अनुसार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी. इस दौरान नागरिक नाम जोड़ने, संशोधन करने या किसी त्रुटि की शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
किन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा SIR
आयोग के मुताबिक, SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा. इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी शामिल हैं.
CEC ज्ञानेश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि असम में SIR फिलहाल लागू नहीं होगा, और वहां के लिए एक अलग आदेश जल्द जारी किया जाएगा.
क्या है SIR प्रक्रिया
‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) एक विशेष अभियान है जिसमें मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट किया जाता है.
इसमें तीन मुख्य चरण होते हैं:
हर बूथ क्षेत्र में BLO (Booth Level Officer) तीन बार घर-घर जाकर सत्यापन करेगा. इसके अलावा अब प्रवासी मतदाताओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की सुविधा भी दी गई है.
उद्देश्य: त्रुटिरहित और पारदर्शी वोटर लिस्ट
आयोग ने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य लक्ष्य एक स्वच्छ, सटीक और समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है. इससे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी मतदाताओं की संभावना घटेगी. CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बिहार में SIR की सफलता के बाद हमें पूरा विश्वास है कि यह अभ्यास लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करेगा.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 27, 2025, 17:51 IST

3 hours ago
