बस 5 बातों का रखें ध्‍यान, कभी रिजेक्‍ट नहीं होगा क्रेडिट कार्ड का अप्‍लीकेशन

4 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 17:23 IST

Credit Card Application : नौकरीपेशा हों या बिजनेसमैन, बढ़ते खर्चों और इमरजेंसी में पड़ने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल क्रेडिट कार्ड का चलन भी काफी बढ़ गया है. लेकिन, कुछ लोगों का अप्‍लीकेशन भी बार-बार रिजेक्‍ट हो जाता है. अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखकर ही अप्‍लाई करें.

how to avoid rejection of Credit Card Application check 5 point before apply

कोरोनाकाल से पहले दिसंबर, 2019 में देशभर में क्रेडिट कार्ड की संख्‍या महज 5.9 करोड़ थी, जो साल 2025 तक बढ़कर 11 करोड़ से भी ज्‍यादा हो गई है. यूजर्स की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए बैंकों ने भी इस पर जोर देना शुरू कर दिया है. लोग अब शॉपिंग से लेकर बिल भुगतान करने तक में क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

credit card application, क्रेडिट कार्ड आवेदन, credit card eligibility, क्रेडिट कार्ड योग्यता, credit score, क्रेडिट स्कोर, credit card default, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट

बैंकों की चिंता क्रेडिट कार्ड के डिफॉल्‍ट को लेकर भी काफी बढ़ रही है. देश में जितनी तेजी से क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से इसका डिफॉल्‍ट भी बढ़ता जा रहा है. बैंकों का कहना है कि 50 हजार से कम कमाने वाले 93 फीसदी लोग आज क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं. मार्च, 2025 तक के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 3 महीने से लेकर एक साल तक के बकाया राशि में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है.

credit card application, क्रेडिट कार्ड आवेदन, credit card eligibility, क्रेडिट कार्ड योग्यता, credit score, क्रेडिट स्कोर, credit card default, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लीकेशन लगाने से पहले यह बात जानना भी बेहद जरूरी है कि इसे बनवाना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी. अगर आपने क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल संभलकर नहीं किया तो यह आपका सिबिल स्‍कोर खराब करने के साथ ही आपके ऊपर अनावश्‍यक कर्जा भी लाद सकता है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग क्रेडिट कार्ड से ज्‍यादा खर्च करने के बाद उसका बिल चुकाने के लिए पर्सनल लोन भी लेते नजर आए.

credit card application, क्रेडिट कार्ड आवेदन, credit card eligibility, क्रेडिट कार्ड योग्यता, credit score, क्रेडिट स्कोर, credit card default, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट

खैर, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लीकेशन जमा करने से पहले अपने क्रेडिट स्‍कोर और योग्‍यता पर नजर रखना जरूरी है. कार्ड बनवाने के लिए आपकी हर महीने की कमाई कम से कम 20 हजार रुपये होनी चाहिए. प्रीमियम कार्ड के लिए आपकी कमाई 3 लाख या उससे ज्‍यादा होनी चाहिए. इसके लिए क्रेडिट स्‍कोर भी 750 या उसके आसपास होना जरूरी है. कई बैंक अप्‍लाई करने से पहले ही क्रेडिट स्‍कोर देखने की अपील करते हैं. इन दोनों फैक्‍टर को पूरा किया तो अप्रूवल मिलना आसान हो जाएगा.

how to avoid rejection of Credit Card Application check 5 point before apply

अपने अप्‍लीकेशन को रिजेक्‍ट होने से बचाने के लिए सही कार्ड का चुनाव करना भी जरूरी है. आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अन्‍य बैंकों के कार्ड की फीस, चार्ज और अन्‍य फीचर की जानकारी पहले ही प्राप्‍त कर लें तो बेहतर होगा. सिर्फ रिवार्ड और कैशबैक वाले कार्ड का चुनाव करने के बजाय एडऑन, रिवार्ड और लॉन्‍ग टर्म सैटिसफैक्‍शन को तरजीह देना बेहतर होगा.

credit card application, क्रेडिट कार्ड आवेदन, credit card eligibility, क्रेडिट कार्ड योग्यता, credit score, क्रेडिट स्कोर, credit card default, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट

क्रेडिट कार्ड का अप्‍लीकेशन देने से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट की लिस्‍ट जरूर तैयार कर लें. मसलन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप, आईटीआर और बैंक स्‍टेटमेंट के साथ अप्‍लाई करना बेहतर होगा. ज्‍यादातर बैंक अपने जरूरी डॉक्‍यूमेंट की लिस्‍ट वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं.

how to avoid rejection of Credit Card Application check 5 point before apply

क्रेडिट कार्ड के अप्‍लीकेशन में सभी डॉक्‍यूमेंट लगाने के साथ ही नाम, पता, नियोक्‍ता का नाम, इनकम और संपर्क की सही जानकारी भरना भी जरूरी है. एक छोटी सी गलती भी आपके आवेदन को रिजेक्‍ट करा सकती है. लिहाजा जब आप अपने अप्‍लीकेशन को सबमिट करने जाएं तो उसे डबल चेक जरूर करें, ताकि न तो यह रिजेक्‍ट हो और न ही आपके क्रेडिट स्‍कोर पर निगेटिव असर डाले.

credit card application, क्रेडिट कार्ड आवेदन, credit card eligibility, क्रेडिट कार्ड योग्यता, credit score, क्रेडिट स्कोर, credit card default, क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट

अप्‍लीकेशन डालने के बाद उसे भूल न जाएं, बल्कि सभी टर्म, चार्ज और कंडीशन को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद कस्‍टर केयर से क्‍लीयरीफिकेशन जरूर लें. एक बार अप्‍लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको जो ट्रैकिंग आईडी मिलेगी, उससे समय-समय पर चेक भी करते रहें, ताकि आपको सही समय पर किसी कमी का पता भी चल जाए और उसे सुधार सकें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 27, 2025, 17:23 IST

homebusiness

बस 5 बातों का रखें ध्‍यान, कभी रिजेक्‍ट नहीं होगा क्रेडिट कार्ड का अप्‍लीकेशन

Read Full Article at Source