'SIR से जनता और विपक्ष नाखुश' कांग्रेस ने कहा- वोट चोरी के सवाल का जवाब नहीं

2 hours ago

in Hindi: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य का दर्जा बहाल होने की उम्मीद अब धीमे-धीमे कम होती जा रही है. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही उम्मीद थी कि स्टेटहुड वापस मिलेगा. लेकिन जितनी देर हो रही है, उतना ही भरोसा कमजोर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ‘उम्मीद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. अगर इस उम्मीद के भीतर फैसला हो जाए तो बेहतर होगा.’ जब उनसे पूछा गया कि अगर स्टेटहुड नहीं मिला तो उनका अगला कदम क्या होगा, तो उन्होंने साफ कहा कि ‘पहले उस पॉइंट पर पहुंचें. फिर बात करेंगे.’ यह भी सवाल उठा कि क्या वह टाइमलाइन में स्टेटहुड न मिलने पर इस्तीफा देंगे. इस पर उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर यूनियन टेरिटरी में गवर्नेंस इतनी आसान होती, तो सभी राज्य खुद को UT बनाने की मांग करते. असल समस्या यह है कि विभाग उनका है पर अधिकारी उनकी पसंद के नहीं. कई संस्थान चुनी हुई सरकार के अधीन होने चाहिए, लेकिन अभी भी कंट्रोल बाहर है.

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि स्टेटहुड पर विधानसभा में खुली बहस होनी चाहिए थी. इससे साफ होता कि बीजेपी के 28 विधायक किस स्टैंड पर हैं. क्योंकि जनता से स्टेटहुड के नाम पर वोट लिया गया था. इसके बावजूद केंद्र ने इसे बहाल नहीं किया. उन्होंने PSA के मुद्दे पर भी सरकार की कार्रवाई को कठोर बताया और कहा कि अगर बड़े नेताओं के विवादित बयान पर कार्रवाई नहीं होती तो आम विधायकों को इतनी बड़ी सजा क्यों. उनके मुताबिक असेंबली में मुद्दों की चर्चा पर रोक लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने में देरी को लेकर दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान नाराज़गी जताते हुए कहा कि, ‘पर्याप्त समय पहले ही दिया जा चुका है, अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’

October 27, 2025 18:46 IST

इजरायल ने दो टूक कहा, गाजा में तुर्की सेना नहीं चलेगी

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने गाजा में किसी भी विदेशी सेना की तैनाती पर सख्त एतराज जताया है. बुडापेस्ट में हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अमेरिका की प्लानिंग में शामिल 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव के तहत भी इजरायल तुर्की सेना की मौजूदगी को मंजूर नहीं करेगा. सार के मुताबिक, जो भी देश गाजा में सैनिक भेजना चाहते हैं, कम से कम उन्हें इजरायल के प्रति न्यूट्रल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एर्दोगन के नेतृत्व में तुर्की का रवैया पूरी तरह इजरायल विरोधी है. बयानों से लेकर डिप्लोमैटिक और इकनॉमिक ऐक्शन तक हर स्तर पर दुश्मनी नजर आई है. ऐसे में हम उनकी सेना को गाजा में घुसने की अनुमति क्यों दें. सार ने यह बात अमेरिका को भी स्पष्ट तौर पर बता दी है.

October 27, 2025 17:25 IST

चक्रवात 'मोंथा' के असर से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने विशेष रूप से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग पर बना दबाव अब एक गहरे दबाव में बदल गया है, जिसके चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव में और विकसित होने की उम्मीद है. इससे राजस्थान सहित कई भारतीय राज्यों में भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात मोन्था का प्रभाव 27 और 29 अक्टूबर के बीच सबसे अधिक रहेगा. इसके चलते राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 30 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है. (IANS)

October 27, 2025 16:50 IST

12 राज्यों में SIR का ऐलान

दिल्ली: 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का दूसरा चरण चलाया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘…जिन राज्यों में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) किया जाएगा, उन सभी राज्यों की मतदाता सूचियाँ आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएँगी. उस सूची के सभी मतदाताओं को बीएलओ द्वारा विशिष्ट गणना प्रपत्र दिए जाएँगे. इन गणना प्रपत्रों में वर्तमान मतदाता सूची के सभी आवश्यक विवरण होंगे. बीएलओ द्वारा मौजूदा मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करने के बाद, जिन सभी लोगों के नाम गणना प्रपत्रों में हैं, वे यह मिलान करने का प्रयास करेंगे कि क्या उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में था. यदि हाँ, तो उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं है. यदि उनके नाम नहीं, बल्कि उनके माता-पिता के नाम सूची में थे, तो भी उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं है…2002 से 2004 तक की एसआईआर की मतदाता सूची http://voters.eci.gov.in पर कोई भी देख सकता है और वे स्वयं मिलान कर सकते हैं.’

October 27, 2025 15:44 IST

सीजेआई ने माफ किया तो सुप्रीम कोर्ट का भी अवमानना से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने वकील राकेश किशोर के खिलाफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार मामले में आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा कि जब सीजेआई ने खुद उदारता दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया है, तो आगे कार्रवाई की जरूरत नहीं बचती. हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ किया कि ऐसे मामलों के महिमामंडन पर रोक और भविष्य में दुरुपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करने पर विचार जारी रहेगा. सुनवाई के दौरान एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने तर्क दिया कि किशोर ने मीडिया में दिए बयान में अपने कृत्य को ‘भगवान की मर्जी’ बताया और दोहराने की कसम भी खाई. इससे न्यायपालिका की गरिमा का मजाक बन रहा है. जस्टिस सूर्यकांत ने माना कि यह गंभीर अवमानना जैसा है, मगर सीजेआई की माफी के बाद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकती. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि नोटिस जारी करना किशोर को ‘पीड़ित’ बनने का मौका देगा.

October 27, 2025 15:04 IST

लिथुआनिया के आसमान में फिर संदिग्ध गुब्बार, PM ने बेलारूस को चेताया

लिथुआनिया के एयरस्पेस में लगातार दिखाई दे रहे संदिग्ध गुब्बारों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है. सोमवार सुबह सुरक्षा परिषद की अहम बैठक में प्रधानमंत्री इंग्गा रुगिनिएने ने स्पष्ट चेतावनी दी कि देश इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और बेलारूस से लगी सीमाएं पूरी तरह बंद करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि राजनयिकों और ईयू नागरिकों की आवाजाही को छोड़कर बाकी सभी मूवमेंट रोकी जा सकती है. पीएम ने साफ कहा कि लिथुआनिया के एयरस्पेस में दिखने वाला कोई भी संदिग्ध गुब्बारा तुरंत मार गिराया जाएगा. पिछले एक हफ्ते में विलनियस एयरपोर्ट चार बार बंद करना पड़ा है. शुरू में इन्हें सिगरेट स्मगलिंग का तरीका माना जा रहा था, लेकिन जांच में शक गहरा हो गया है कि रूस और बेलारूस मिलकर लिथुआनिया की तैयारी को टेस्ट कर रहे हैं.

October 27, 2025 14:32 IST

महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं. इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है. सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है. जय छठी मइया!’

October 27, 2025 13:54 IST

SIR का स्वागत... चुनाव आयोग की पीसी पर बोले असम के सीएम हिमंत

चुनाव आयोग द्वारा SIR की घोषणा पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत का चुनाव आयोग आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. अगर एसआईआर की देश भर में घोषणा की जाती है, तो हम इसका स्वागत करेंगे.’

October 27, 2025 13:32 IST

5 साल हो गए हैं... उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने में देरी को लेकर दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान नाराज़गी जताते हुए कहा कि, ‘पर्याप्त समय पहले ही दिया जा चुका है, अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है और इस बीच दिल्ली पुलिस को अपना जवाब दाखिल करने का सख्त निर्देश दिया है.

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और एएन सिंघवी, जो आरोपियों की ओर से पेश हुए, ने दलील दी कि ‘आरोपी पिछले पांच साल से जेल में बंद हैं, अब न्याय में और देरी नहीं होनी चाहिए.’ इस पर जस्टिस अरविंद कुमार ने भी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘देखिए क्या कुछ किया जा सकता है… पांच साल हो गए हैं.’

October 27, 2025 12:56 IST

गेटवे ऑफ इंडिया को गेट ऑफ वर्ल्ड में बदलने का विचार... मैरीटाइम समिट में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘…ये पल जो है वो इंडिया का मैरीटाइम मूवमेंट है. जहां से ये गेटवे ऑफ इंडिया गेट ऑफ वर्ल्ड में बदलने का विचार मंथन इस समिट के अंदर होने वाला है. पिछले दशक में मैरीटाइम समिट ने ये सिद्ध कर दिया है कि मैरीटाइम इकोनॉमी में हमने जो गहरे संरचनात्मक सुधार किए हैं इसके आधार पर भारत अब एक उभरती हुई सशक्त ताकत बनकर विश्व के मैरीटाइम नक्शे पर आज बड़े दमखम के साथ खड़ा है…’

October 27, 2025 12:23 IST

युद्ध हमारे दरवाजे पर भी दस्तक दे रहा था... पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय रक्षा विनिर्माण सोसायटी (SIDM) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हाल ही में पहलगाम हमले के बाद, जिस तरह से हमने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उसके बाद स्थितियां कुछ ऐसी बनी थीं, कि युद्ध हमारे दरवाजे पर भी दस्तक दे रहा था. हमारी सेनाएं किसी भी स्थिति में अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मैं बस यह कहना चाहता हूं, कि दुनिया में शांति और नियम-कानून में अनिश्चितता बढ़ गई है. इसलिए उस अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए, हमें हर डोमेन को, सावधानी से विश्लेषण करते हुए, अपने कदम उठाने होंगे…’

October 27, 2025 11:43 IST

'पूरे देश में लोग परेशान...' डिजिटल अरेस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, CBI को सौंपी जांच

डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई. अदालत ने मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पूरे देश में लोग परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही.’

सॉलिसिटर जनरल (SG) ने अदालत को बताया कि इस मामले पर उनकी एक विस्तृत बैठक हुई है और केंद्र सरकार जल्द ठोस कदम उठाने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंप दी है.

October 27, 2025 10:55 IST

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सभी राज्यों से 3 नवंबर तक मांगा जवाब

आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान अदालत ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि, ‘कोर्ट के आदेश के बाद अब तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया गया?’ कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेशों को भी नोटिस जारी कर जल्द जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई, यह कहते हुए कि इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र को स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए.

वहीं, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और एमसीडी दिल्ली ने अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है. सुनवाई के दौरान एक एनजीओ ने कोर्ट को बताया कि वह इस मामले में पार्टी बनना चाहता है, जिसके लिए उसने रजिस्ट्री में आवश्यक शुल्क जमा करा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों से जुड़ी घटनाओं पर राज्यों को जवाबदेही से नहीं बचा जा सकता, और इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.

October 27, 2025 10:36 IST

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 5 किलो हेरोइन बरामद

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है. बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजी गई 5.3 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सूत्रों के अनुसार, यह बरामदगी जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई. बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह करीब 6 बजे भारतीय सीमा में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मंडराते हुए देखा. तुरंत अलर्ट जारी किया गया और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान जवानों को दो संदिग्ध पैकेट मिले. जब इनकी जांच की गई, तो इनमें से 5.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.

बीएसएफ के DIG ने बताया कि यह बरामदगी पाकिस्तान की ओर से भारत में नशे की खेप पहुंचाने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है. उन्होंने कहा, ‘हमारे जवानों की सतर्कता के कारण पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम हो गई है.’

October 27, 2025 09:53 IST

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी छठ की शुभकामनाएं, आज ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु

आस्था, श्रद्धा और लोकसंस्कृति के प्रतीक छठ महापर्व पर देशभर में उत्साह और भक्ति का माहौल है. इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ महापर्व के अवसर पर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिये कहा, “महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. यह त्योहार सूर्य देव और छठी मईया की उपासना करने तथा मां प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मेरी मंगलकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें तथा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करे.’

October 27, 2025 09:29 IST

कंगना रनौत की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बठिंडा की JMIC कोर्ट में पेश होंगी. यह पेशी दादी मोहिंदर कौर की ओर से दायर मानहानि मामले के सिलसिले में होगी. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को कंगना रनौत के वकील ने कोर्ट में एक अर्जी दायर कर 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पेश होने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दी थी.

यह मामला उस समय का है जब किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट में बुजुर्ग महिला किसान की तुलना शाहीन बाग की बिलकिस बानो से की थी, जिसके बाद बठिंडा की मोहिंदर कौर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

कंगना की पेशी को देखते हुए बठिंडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

Read Full Article at Source