मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने ऐसा क्या कहा, सीएम हिमंत करने जा रहे केस

2 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 19:32 IST

Karnataka: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर असमी युवाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.

मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने ऐसा क्या कहा, सीएम हिमंत करने जा रहे केसअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो)

असम और कर्नाटक के बीच एक बयान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक के IT मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ केस दर्ज करने पर विचार कर रही है.

मामला प्रियांक खरगे के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा कि असम जैसे राज्यों में बड़ी इंडस्ट्री या सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने लायक “टैलेंट” नहीं है. यही बात असम सरकार को नागवार गुज़री है.

“प्रियांक खरगे ने असम के युवाओं का अपमान किया”
हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रियांक खरगे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “प्रियांक खरगे एक फर्स्ट क्लास बेवकूफ हैं. उन्होंने असमी युवाओं का अपमान किया है, और कांग्रेस अब तक चुप है. कांग्रेस को उनके इस बयान की निंदा करनी चाहिए थी.”

सरमा ने आगे कहा कि प्रियांक खरगे ने असम के पढ़े-लिखे और मेहनती युवाओं की क्षमता पर सवाल उठाकर पूरे राज्य का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि असम के युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैंफिर वो आईटी सेक्टर हो या शिक्षा का क्षेत्र.

प्रियांक खरगे ने क्या कहा था?
कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खरगे ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा था कि कर्नाटक के लिए आने वाले निवेशों को केंद्र सरकार के दबाव में गुजरात और असम की ओर मोड़ा जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि असम जैसे राज्यों में उतना “टैलेंट” नहीं है कि वहां सेमीकंडक्टर जैसी हाई-टेक इंडस्ट्री लग सके. यही बयान अब उनके लिए मुसीबत बन गया है.

कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे” सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अब यह देख रही है कि क्या प्रियांक खरगे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा, “शायद हम उनके खिलाफ केस दर्ज करें, क्योंकि उन्होंने कहा है कि असम में योग्य और पढ़े-लिखे युवा नहीं हैं. यह असमी युवाओं के लिए अपमानजनक है.”

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि असम ने बीते कुछ सालों में शिक्षा, तकनीक और रोजगार के क्षेत्र में काफी प्रगति की है. ऐसे में किसी राज्य के मंत्री का इस तरह का बयान देना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि पूरे नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं का मनोबल तोड़ने वाला भी है.

कांग्रेस की चुप्पी पर भी निशाना
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने मंत्री के इस बयान की निंदा करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक किसी बड़े कांग्रेस नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सरमा ने कहा, “यह है कांग्रेस का असली चेहरा. उनके नेता नॉर्थ ईस्ट को लेकर ऐसे बयान देते हैं और पार्टी चुप रहती है. इससे साफ है कि उन्हें हमारे युवाओं की मेहनत और क्षमता पर भरोसा नहीं है.”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 27, 2025, 19:32 IST

homenation

मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने ऐसा क्या कहा, सीएम हिमंत करने जा रहे केस

Read Full Article at Source