हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर जुटी भारी भीड़ हुई अनियंत्रित, भगदड़ में कई की मौत

6 hours ago

Live now

Last Updated:July 27, 2025, 10:24 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में आज दूसरा दिन है. वह मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोकप्रिय रेड‍ियो 'मन की बात' कार्यक्रम की 124वी...और पढ़ें

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर जुटी भारी भीड़ हुई अनियंत्रित, भगदड़ में कई की मौत

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के ऐतिहासिक अरियालुर जिले का दौरा करेंगे. यह दौरा राजेन्द्र चोल प्रथम की ऐतिहासिक समुद्री विजय की 1,000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत भी करेंगे. राजेन्द्र चोल प्रथम दक्षिण भारत के सबसे शक्तिशाली सम्राटों में गिने जाते हैं, जिन्होंने 11वीं सदी में दक्षिण-पूर्व एशिया तक अपने साम्राज्य का विस्तार किया था. इस विजय की स्मृति में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जागृत करने की दिशा में एक और कदम है. गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर (जो चोल वंश की स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहरण है) को फिर से भव्य रूप देने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. पीएम मोदी लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत देश को संबोधित भी करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. उन्होंने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को एक राष्ट्रव्यापी रियल टाइम डेटा शेयरिंग तंत्र बनाने का निर्देश दिया. अमित शाह ने 8वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से एक बार न सिर्फ प्रस्थापित किया, बल्कि दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से इसका परिचय ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया.

स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छात्रों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं के अनुसार स्कूलों और बच्चों से संबंधित सुविधाओं का अनिवार्य सुरक्षा ऑडिट, कर्मचारियों और छात्रों को आपातकालीन तैयारियों का प्रशिक्षण और परामर्श एवं सहकर्मी नेटवर्क के माध्यम से मनोसामाजिक सहायता प्रदान करना शामिल है. शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुझाव दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सुझाव के अनुसार, बच्चों और युवाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी स्कूलों और सार्वजनिक सुविधाओं का राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं और आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा ऑडिट किया जाना चाहिए. फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट और इलेक्ट्रिक वायर के साथ-साथ संरचनात्मक अखंडता का गहन मूल्यांकन किया जाना चाहिए.

‘ऑपरेशन कालनेमि’ से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान साधु-संतों के वेश में आए बहरूपियों को पकड़ने के लिए धामी सरकार ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया. अब इस ऑपरेशन के माध्यम से देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय धर्मांतरण साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के तार पाकिस्तान और दुबई तक से जुड़ रहे हैं. देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहा था.

LIVE: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

आज की बड़ी खबर लाइव: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की शुरुआती खबर है. भगदड़ में कई अन्‍य लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्‍हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह भीड़ का दबाव बढ़ने के चलते यह हादसा हुआ.

LIVE: 'अरे दुबे तू मुंबई आ...', राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को टका सा जवाब

आज की बड़ी खबर लाइव: मराठी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीधे राज ठाकरे पर निशाना साधा था. इसके बाद राज ठाकरे ने भी बीजेपी सांसद की जमकर क्लास ली थी. ‘पटक पटक कर मारेंगे’ ऐसा कहकर राज ठाकरे को चुनौती देने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को मनसे अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा था, ‘अरे दुबे, तू मुंबई आ… समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे.’

LIVE: सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी का संदेश

आज की बड़ी खबर लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बल की प्रशंसा की. देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अटूट भूमिका को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में.’

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर जुटी भारी भीड़ हुई अनियंत्रित, भगदड़ में कई की मौत

Read Full Article at Source