विदेश जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए, UGC ने किया अलर्ट, फर्जी हो सकता है कोर्स!

1 hour ago

Last Updated:July 27, 2025, 15:32 IST

Abroad Education: विदेशी यूनिवर्सिटी के फुल टाइम या ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन से पहले यूजीसी की गाइडलाइंस समझना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपका भविष्य चौपट हो सकता है.

विदेश जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए, UGC ने किया अलर्ट, फर्जी हो सकता है कोर्स!Abroad Education: विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम पर ठगी आम बात है

हाइलाइट्स

कई विदेशी यूनिवर्सिटी में फर्जी कोर्स संचालित हो रहे हैं.इनसे विदेशी स्टूडेंट्स को ठगा जा रहा है.अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करके ही लें एडमिशन.

नई दिल्ली (Abroad Education). हर साल लाखों भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी का रुख करते हैं. कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं. लेकिन यूजीसी ने विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. यूजीसी ने ऐसे स्टूडेंट्स को सावधान किया है, जो बिना वैध मान्यता वाले विदेशी संस्थानों से कोर्स कर रहे हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साफ कहा है कि ऐसी फर्जी या अवैध विदेशी डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी.

कई बार भारतीय स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में ऐसे संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं, जिनकी डिग्री भारत में अमान्य होती है. इसके चलते उनकी सालों की मेहनत और पैसा, दोनों बर्बाद हो जाते हैं. यूजीसी ने स्टूडेंट्स और अभिभावकों से अपील की है कि विदेश में किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें. कहीं ऐसा न हो कि वह यूनिवर्सिटी और कोर्स यूजीसी की मान्यता सूची में शामिल ही न हो. आयोग ने यह भी कहा है कि विदेशों में कई ऑनलाइन या हाइब्रिड कोर्स चल रहे हैं, जिनका कोई ऑफिशियल स्टेटस नहीं है.

विदेश में पढ़ाई से पहले जानें यूजीसी की गाइडलाइंस

यूजीसी ने कहा कि विदेशी यूनिवर्सिटी के जिन कोर्सेस को भारतीय मान्यता लिस्ट में नहीं रखा गया है, उनकी डिग्री को भी भारत में अमान्य माना जाएगा. यूजीसी के अनुसार, कुछ एजेंट या कंपनियां छात्रों को गुमराह कर रही हैं और फर्जी वादे कर मोटी रकम ऐंठ रही हैं.

मान्यता प्राप्त कोर्स में ही लें एडमिशन

यूजीसी ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वह सिर्फ उन्हीं विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लें जो वहां की सरकार और यूजीसी जैसे भारत के संबंधित संस्थानों से मान्यता प्राप्त हैं. पढ़ाई शुरू करने से पहले उस कोर्स और यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी जानकारी जरूर चेक करें.

ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्स पर खास ध्यान

यूजीसी ने कहा है कि आजकल कई विदेशी संस्थान ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में डिग्री देने का दावा कर रहे हैं. अगर वह यूजीसी या AICTE से अप्रूव्ड नहीं है तो उन कोर्सेस की भारत में कोई मान्यता नहीं है. इसलिए किसी भी ऑनलाइन कोर्स को जॉइन करने से पहले उसकी वैधता की जांच करना बहुत जरूरी है.

छात्रों को ठगी से कैसे बचाएं?

यूजीसी ने सलाह दी है कि छात्र किसी भी एजेंट या काउंसलर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. खुद से भी यूनिवर्सिटी और कोर्स की मान्यता को वेरिफाई करें. फर्जी डिग्री मिलने पर भविष्य में सरकारी नौकरी, उच्च शिक्षा या किसी भी प्रोफेशनल लाइसेंस में दिक्कत आ सकती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

विदेश जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए, UGC ने किया अलर्ट, फर्जी हो सकता है कोर्स!

Read Full Article at Source