महज 30000 की आबादी, न हवाई अड्डा, न अपनी करंसी… लेकिन रईसी में सब पर भारी, कहां है ये जगह?

1 hour ago

Liechtenstein: क्या कोई देश बिना अपनी करंसी, बिना एयरपोर्ट और बिना ऑफिशियल भाषा के भी दुनिया के सबसे अमीर और सुरक्षित देशों में गिना जा सकता है? सुनकर अजीब लगता है, लेकिन ऐसा देश वाकई मौजूद है. ये देश दुनिया के छोटे देशों में जरूर शुमार है, लेकिन इसकी खूबसूरती, शांति और खुशहाली किसी भी विकसित देश से कम नहीं है.  स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा यह देश है लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) है. यह एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत यूरोपीय देश है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. हाल ही में इस देश को लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में  इसकी खासियतों के बारे में बताया गया है.

इस देश की सबसे बड़ी बात है कि यहां की जेल में सिर्फ 7 कैदी हैं. यानी पूरे देश में महज सात लोग जेल में हैं. सोचिए, यहां कितनी शांति और सुरक्षा होगी. लिकटेंस्टाइन की अपनी कोई एयरलाइंस नहीं है, यहां तक कि एयरपोर्ट भी नहीं. यहां की मुद्रा (करंसी) भी खुद की नहीं, बल्कि स्विस फ्रैंक (Swiss Franc) का इस्तेमाल होता है.

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिकटेंस्टाइन का एक संक्षिप्त विवरण दिया गया था, जिसमें मध्ययुगीन महल और बर्फ से ढके आल्प्स हैं. इनकी आबादी करीब 30,000 है. इसमें लिखा था, 'क्या आपने कभी लिकटेंस्टाइन के बारे में सुना है? ज़्यादातर लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा यह छोटा सा देश बेहद अनोखा है. यहां कोई हवाई अड्डा नहीं है - आपको दूसरे देश में उड़ान भरनी पड़ती है. कोई मुद्रा नहीं है - यहां स्विस फ़्रैंक का इस्तेमाल होता है. अपनी कोई आधिकारिक भाषा नहीं है - जर्मन उधार ली गई है. फिर भी, यह दुनिया के सबसे अमीर और सुरक्षित देशों में से एक है. लिकटेंस्टाइन यह साबित करता है. फलने-फूलने के लिए आपको किसी बड़े आकार, चमक-दमक या अपने नियमों की ज़रूरत नहीं होती.'

यूरोप का सबसे अमीर देश, लेरिन सिर्फ 100 पुलिस अफसर

क्या आप जानते हैं कि लिकटेंस्टाइन सबसे अमीर देश है, 'ब्रिटेन के राजा से भी ज़्यादा अमीर?' यहां के स्थानीय लोगों के पास इतना पैसा है कि वे बिना कोई काम किए ज़िंदगी गुज़ार सकते हैं. इससे उन्हें अपने पसंदीदा शौक पूरे करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है.' यहां के निवासियों को 'कम करों का लाभ मिलता है और उन पर कोई बाहरी कर्ज़ नहीं है.' उनका रिश्ता आपसी सम्मान पर आधारित है और अपनी संपन्नता का दिखावा करना उन्हें नापसंद है. नगण्य अपराध दर के कारण, लिकटेंस्टीन में लगभग 100 पुलिस अफसर हैं और लोग रात में अपने दरवाज़े बंद करने की भी ज़हमत नहीं उठाते.

'लगता है रिटायरमेंट के बाद मैं यहीं रहूंगा'

इस पोस्ट पर सफर पर जाना वालों लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आईं, जो लिकटेंस्टीन की खूसूरती और अनोखी जिंदगी से काफी मुतासिर थे. एक यूजर ने खुशी से कहा, 'यह एक सपने जैसा लग रहा है.' एक अन्य ने कहा, 'दुनिया भर में जीवन ऐसा ही होना चाहिए.' वहीं, एक शख्स ने उम्मीद जाहीर की, 'मैं चाहता हूं कि मेरा देश धन, अपराध-मुक्त, ईमानदार और मेहनती लोगों के मामले में ऐसा ही बने.'

जबकि एक शख्स ने मज़ाक में कहा, 'वाह, लगता है रिटायरमेंट के बाद मैं यहीं रहना पसंद करूंगा.' लिकटेंस्टाइन घूमने आए एक टूरिस्ट ने बताया, 'मैं कुछ साल पहले इस जगह पर आया था. हम जिनेवा से यहां तक कार से आए थे और मैं कह सकता हूं कि यह जगह भी बहुत खूबसूरत है.' तो, आप लिकटेंस्टीन की अपनी अगली यात्रा की योजना कब बना रहे हैं?

FAQs

सावल: क्या यूरोपीय देश लिकटेंस्टाइन की अपनी कोई करंसी और एयरपोर्ट नहीं है?
जबाव:  नहीं, लिकटेंस्टीन की नहीं  अपनी करंसी है और ना ही कोई एयरोपोर्ट. लिकटेंस्टीन में स्विस फ्रैंक (CHF) का इस्तेमाल होता है. यहां कोई एयरपोर्ट भी नहीं है. इसलिए सफर के स्विट्ज़रलैंड या ऑस्ट्रिया के एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल होता है.

सावल: लिकटेंस्टीन में कितने कैदी और पुलिस अफसर हैं?
जवाब: लिकटेंस्टाइन में क्राइम रेट बेहद कम है, इसलिए यहां सिर्फ कुछ ही कैदी हैं और पूर देश में करीब 100 पुलिसकर्मी हैं.

Read Full Article at Source