चोल सम्राट की जयंती में शामिल हुए पीएम मोदी, गंगईकोंडा चोलपुरम में की पूजा

3 hours ago

Live now

Last Updated:July 27, 2025, 13:29 IST

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा और जैवविविधता को संरक्षित करने क...और पढ़ें

चोल सम्राट की जयंती में शामिल हुए पीएम मोदी, गंगईकोंडा चोलपुरम में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. हर महीने प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की यह 124वीं कड़ी थी. पीएम मोदी ने कहा, ‘7 अगस्त 1905 को एक और क्रांति की शुरुआत हुई थी. इस आंदोलन को स्वदेशी आंदोलन कहा गया. इस आंदोलन का उद्देश्य था कि लोग विदेशी सामान का इस्तेमाल बंद करें और अपने देश में बने हुए सामान, खासकर हाथ से बने कपड़ों (हैंडलूम) का उपयोग करें. इससे देश की अर्थव्यवस्था को ताकत मिली और लोगों में आत्मनिर्भरता की भावना जागी. इसी आंदोलन की याद में, भारत हर साल 7 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के रूप में मनाता है.’

वहीं तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी वहां आज ऐतिहासिक गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में ‘आदि तिरुवथिरई’ समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वह सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे. ये भव्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम चोल सम्राट के समुद्री अभियान के 1,000 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया है.

पीएम मोदी की यह यात्रा तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. शनिवार शाम मालदीव से सीधा तूतीकोरिन पहुंचे पीएम मोदी ने यहां 4,900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर 452 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से संबंधित विद्युत पारेषण कार्य, प्रमुख रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेलवे खंड का विद्युतीकरण और वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर रसद सुधार सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी तिरुचिरापल्ली पहुंचे. वहां उन्होंने त्रिची एयरपोर्ट पर अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. पलानीस्वामी के साथ एक बंद कमरे में बैठक की. माना जा रहा है कि इस दौरान 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हुई. तमिलनाडु में एनडीए के भीतर सत्ता-बंटवारे और सीटों के बंटवारे पर चल रहे विचार-विमर्श के बीच इस बैठक को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

PM Modi Tamil Nadu Visit Live: पीएम मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा अर्चना

पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के अरियालुर में स्थित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग ले रहे हैं.

#WATCH | Ariyalur, Tamil Nadu: PM Narendra Modi offers prayers at Gangaikonda Cholapuram Temple

PM Modi is participating in the celebration of the birth anniversary of the great Chola emperor Rajendra Chola I with the Aadi Thiruvathirai Festival at Gangaikonda Cholapuram… pic.twitter.com/cwLi3Hqr1T

— ANI (@ANI) July 27, 2025

PM Modi Tamil Nadu Visit Live: चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के समारोह में भाग लिया.

#WATCH | Tamil Nadu: PM Narendra Modi participates in the celebration of the birth anniversary of the great Chola emperor Rajendra Chola I with the Aadi Thiruvathirai Festival at Gangaikonda Cholapuram Temple

(Source: DD) pic.twitter.com/s2AF0oCYKi

— ANI (@ANI) July 27, 2025

PM Modi Tamil Nadu Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे के दौरान रविवार को त्रिची शहर में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. पूरा शहर एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कॉरपोरेशन ऑफिस रोड, टीवीएस टोलगेट और सुब्बरामपुरम मार्ग से होकर गुजरेगा. इन रास्तों को भाजपा और उसके गठबंधन दलों के झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक संगीत की धुनों ने त्रिची की सड़कों को जश्न के रंग में रंग दिया. आम जनता, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सभी प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी यहां गंगईकोंडा चोलपुरम के प्रसिद्ध आड़ी तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेने वाले हैं. यहां भी हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तमिल ढोल-वाद्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.

PM Modi Mann Ki Baat Live: वर्तमान और अतीत की लिपियों को संरक्षित करने की आवश्यकता- मन की बात में पीएम मोदी

हमें वर्तमान और अतीत की लिपियों की आवश्यकता है, उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है. ऐसे लोग भी हुए हैं जिन्होंने इस कार्य को अपना जीवन बना लिया… तमिलनाडु के मणि मारन ‘पंडुलीपी’ सिखा रहे हैं, इस पर शोध हो रहा है. अगर इसका पूरे देश में अनुवाद किया जाए, तो पुराना ज्ञान वर्तमान समय में प्रासंगिक हो जाएगा- मन की बात में पीएम मोदी

PM Modi Mann ki Baat: देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी ने भारत का नाम रोशन किया है

PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि देश में स्पेस स्टार्ट-अप्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच साल पहले 50 से भी कम स्टार्ट-अप थे. आज 200 से ज्यादा हो गए है, सिर्फ स्पेस सेक्टर में. अगले महीने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे ( Space Day) है. आप इसे कैसे मनाएंगे, कोई नया आइडिया है? मुझे NaMo App पर जरूर message भेजिएगा. 21वीं सदी के भारत में आज science एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ दिन पहले हमारे छात्रों ने Chemistry Olympiad में medal जीते हैं. देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी, इन चारों ने भारत का नाम रोशन किया.

PM Modi Mann ki Baat: स्पेस साइंस में बच्चों की बढ़ रही है रुचि- मन की बात में पीएम मोदी

PM Modi Live: पीएम मोदी ने हाल ही में शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में बहुत चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु धरती पर सुरक्षित उतरे, लोग उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा देश गर्व से भर गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘आपने INSPIRE-MANAK अभियान का नाम सुना होगा. यह बच्चों के innovation को बढ़ावा देने का अभियान है. इसमें हर स्कूल से पांच बच्चे चुने जाते हैं. हर बच्चा एक नया idea लेकर आता है. इससे अब तक लाखों बच्चे जुड़ चुके हैं और चंद्रयान-3 के बाद तो इनकी संख्या दोगुनी हो गई है.’

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

चोल सम्राट की जयंती में शामिल हुए पीएम मोदी, गंगईकोंडा चोलपुरम में की पूजा

Read Full Article at Source