भारत-अमेरिका के अधिकारी ऑस्ट्रेलिया में कौन सी चर्चा कर रहे? अब क्या होने वाला है

3 hours ago

Indo Pacific security: भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों के तहत ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास 'Talisman Sabre 2025' के दौरान एक बड़ी मीटिंग हुई. भारत के इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ प्रमुख एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित और अमेरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जोशुआ रुड के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान रक्षा सहयोग को और मजबूत करने और भविष्य में सैन्य अभियानों में साझेदारी के रास्तों पर चर्चा हुई.

असल में यह वार्ता उस वक्त हुई जब एयर मार्शल दीक्षित 26 से 28 जुलाई 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा Exercise Talisman Sabre 2025 के 11वें संस्करण को देखने के लिए है. जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता और सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता है. यह अभ्यास ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की अगुवाई में हो रहा है जिसमें 19 देशों की सेनाएं हिस्सा ले रही हैं.

छह अधिकारी बतौर स्टाफ प्लानर..
इस अभ्यास में भारत की सशस्त्र सेनाओं के छह अधिकारी बतौर स्टाफ प्लानर शामिल हुए हैं. ये अधिकारी संयुक्त अभियानों की योजना, नियंत्रण, सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स जैसे पहलुओं पर कार्य कर रहे हैं. इससे पहले भारत ने 2021 और 2023 में इस अभ्यास में बतौर ऑब्जर्वर भाग लिया था.

भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार. इस अभ्यास में भागीदारी भारत की बहुपक्षीय रक्षा कूटनीति में बढ़ती भूमिका और एक स्थिर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के प्रति उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है. एयर मार्शल दीक्षित इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और अन्य भागीदार देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.

Air Marshal Ashutosh Dixit, Chief of Integrated Defence Staff HQ IDS, held bilateral discussions with Lt Gen Joshua Rudd, Deputy Commander US Indo-Pacific Command, on the sidelines of Exercise Talisman Sabre 2025. Various avenues for strengthening defence cooperation and… pic.twitter.com/AnNs0DvHTU

— ANI (@ANI) July 27, 2025

TS25 अभ्यास में वायु, स्थल, समुद्र, अंतरिक्ष और साइबर क्षेत्रों में साझा सैन्य क्षमताओं का परीक्षण किया जा रहा है. इसमें लाइव फायर ड्रिल्स, समुद्री अभियानों, फील्ड ट्रेनिंग और आधुनिक मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस को दर्शाया जाएगा, जो कि एक स्वतंत्र, खुला और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के समर्थन में है.

FAQ
Q1: Talisman Sabre 2025 क्या है?
Ans: यह एक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास है जिसे ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका मिलकर आयोजित करते हैं.

Q2: भारत से कौन अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं?
Ans: भारतीय सशस्त्र बलों के छह अधिकारी इसमें स्टाफ प्लानर के रूप में भाग ले रहे हैं.

Q3: Air Marshal दीक्षित का इस अभ्यास से क्या जुड़ाव है?
Ans: वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और वहां सैन्य अभ्यास देख रहे हैं व वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

Read Full Article at Source