'हम पूरी तरह कमिटेड हैं...', प्‍लेन क्रैश रिपोर्ट पर एयर इंडिया का रिएक्‍शन

6 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 06:09 IST

AI 171 Crash Report: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान के टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश होने के मामले में AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इसमें कई बातें कही गई हैं. अब इसपर एयर इ...और पढ़ें

'हम पूरी तरह कमिटेड हैं...', प्‍लेन क्रैश रिपोर्ट पर एयर इंडिया का रिएक्‍शन

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून 2025 को उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गई थी. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश पर AAIB ने शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की हैएयर इंडिया ने रिएक्‍शन देते हुए कहा- हम सहयोग करना जारी रखेंगेविमान दुर्घटना में क्रू मेंबर्स और पैसेंजेर्स समेत 270 की हुई थी मौत

AI 171 Crash Report: अहमदाबाद से ब्रिटेन की राजधानी लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद क्रैश हो गया था. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी. दुर्घटनाग्रस्‍त व‍िमान के चालक दल के सदस्‍यों और पैसेंजर्स के साथ ही कुल मिलाकर 270 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में सिर्फ एक यात्री ही खुशनसीब रहा, जिसकी जान बच गई. अब भीषण विमान हादसे की प्रारंभ‍िक जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इसमें कई खामियों को उजागर किया गया है. विमान के मलबे को अहमदाबाद के सरदार वल्‍लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रखा गया है, ताकि आगे की जांच में इसकी मदद ली जा सके. एयरक्राफ्ट एक्‍सीडेंट इन्‍वेस्टिगेशन ब्‍यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट पर एयर इंडिया का पहला रिएक्‍शन सामने आया है. एयर इंडिया ने कहा कि वह इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को फुल सपोर्ट मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से कमिटेड है. साथ ही जांच में आगे भी सहयोग करने का वादा किया गया है.

एयर इंडिया ने अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट की बात कही है. कंपनी ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एयर इंडिया ने कहा, ‘एयर इंडिया AI171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है. हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओर से जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आज 12 जुलाई 2025 को प्राप्‍त हुई. एयर इंडिया रेगुलेटर्स सहित सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम कर रही है. हम AAIB और अन्य अथॉरिटीज के साथ उनकी जांच में पूर्ण सहयोग जारी रखेंगे. जांच के एक्टिव नेचर को देखते हुए हम रिपोर्ट पर विस्‍तृत टिप्पणी करने में असमर्थ हैं. ऐसी सभी पूछताछ संबंधी सवालों को AAIB को भेज रहे हैं.’

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'हम पूरी तरह कमिटेड हैं...', प्‍लेन क्रैश रिपोर्ट पर एयर इंडिया का रिएक्‍शन

Read Full Article at Source