रोजगार मेले में नौकरियों की बरसात, पीएम मोदी ने 51000 को सौंपा नियुक्ति पत्र

4 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 11:55 IST

रोजगार मेले में नौकरियों की बरसात, पीएम मोदी ने 51000 को सौंपा नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने शनिवार 12 जुलाई 2025 को 51 हजार से ज्‍यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. (फोटो: पीटीआई)

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 12 जुलाई 2025 को एक साथ देश के हजारों परिवार की झोली खुशियों से भर दिया है. उन्‍होंने 51 हजार से ज्‍यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. सबसे ज्‍यादा रेल विभाग में युवाओं को पक्‍की नौकरी मिली है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं – एक डेमोग्राफी और दूसरी डेमोक्रेसी. यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र. उन्‍होंने आगे कहा कि देश में स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम बन रहा है, वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

रोजगार मेले में नौकरियों की बरसात, पीएम मोदी ने 51000 को सौंपा नियुक्ति पत्र

Read Full Article at Source