Live now
Last Updated:July 12, 2025, 11:36 IST
Today Live: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच पर्दे के पीछे लगातार राइवलरी चल रही है. डीके शिवकुमार ने भले ही सार्वजनिक रूप से सीएम सिद्धारमैया को ...और पढ़ें

Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51000 पात्र लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. (फोटो: पीटीआई)
Today Live: देश में युवाओं को रोजगार देकर उन्हें सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है. मोदी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज हजारों पात्र लोगों को नौकरी की चाबी सौंपने के तहत नियुक्ति पत्र देंगे. देशभर के 51000 युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर सौंपा जाएगा. इससे न केवल रोजगार देने की मुहिम को आगे बढाने में मदद मिलेगी, बल्कि हजारों परिवार के घरों में खुशी के दीये जलेंगे. देशभर में 47 स्थानों पर 16वें रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इन सभी पात्र लोगों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों में नौकरी मिलेगी. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
दूसर तरफ, कर्नाटक में कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी से निकल नहीं पा रही है. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच रस्साकशी जारी है. डीके शिवकुमार ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बदलने की बात से दूरी बना ली है, लेकिन उनके समर्थक पीछे नहीं हटे हैं. सिद्दारमैया ने स्पष्ट किया है कि वह पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और शिवकुमार पार्टी की लाइन का पालन कर रहे हैं, इसके बावजूद शीर्ष पद के लिए संघर्ष जारी है. कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आंतरिक मामलों को सार्वजनिक न किया जाए, लेकिन राजनीतिक संदेश देना बंद नहीं हुआ है. शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली नेतृत्व को अपनी राय व्यक्त की है. वे सब कुछ जानते हैं और देख रहे हैं.
कांग्रेस के एकमात्र ओबीसी सीएम
सिद्धारमैया देश में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र ओबीसी मुख्यमंत्री हैं. उन्हें हटाना (विशेष रूप से इस साल के बिहार चुनावों से पहले, जहां पिछड़े वर्ग का वोट महत्वपूर्ण है) गलत संदेश भेज सकता है. इसके अलावा, कांग्रेस हाईकमान ने सिद्दारमैया को नवगठित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद में नियुक्त किया है. एआईसीसी सलाहकार परिषद की पहली बैठक (जिसमें पूरे भारत के शीर्ष ओबीसी नेता शामिल हैं) 15 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है. ओबीसी पैनल में सिद्दारमैया को जगह मिलने से पार्टी में उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत हूई है.
दिए जा रहे संकेत
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कर्नाटक मंत्री तनवीर सैत ने हाल ही में राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन के बारे में संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को नए चेहरों को लाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत राय को असहमति के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन संदेश स्पष्ट था. शिवकुमार के समर्थक भी दिल्ली की यात्रा की योजना बना रहे हैं, ताकि उनकी आवाज सुनी जाए और बदलाव की मांग की जा सके, भले ही सार्वजनिक रूप से कुछ न कहा जा रहा हो. वरिष्ठ मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने News18 को बताया, ‘कांग्रेस सरकार अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, और सिद्दारमैया पूरे समय मुख्यमंत्री रहेंगे. यह मुख्यमंत्री ने खुद स्पष्ट किया है.’
PM Modi Rozgar Mela LIVE: PM मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
पीएम मोदी रोजगार मेला लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 51000 से ज्यादा युवाओं को 16वें रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें सबसे ज्यादा रेल मंत्रालय में 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि दुनिया आज मान रही है कि भारत के पास दो असीम शक्तियां हैं – एक डेमोग्राफी और दूसरा डेमोक्रेसी. उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप के जरिये युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: जम्मू के रामबन में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
आज की बड़ी खबरें लाइव: जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फ़ीट गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान इलाके में सेनाबाथी के पास एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बचाव दल ने घटनास्थल पर ही तौकीर अहमद (20) नामक एक यात्री को मृत पाया, जबकि गंभीर रूप से घायल 5 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से तीन (मोहम्मद रफ़ीक (40), अब्दुल लतीफ़ (40) और एजाज अहमद (20)) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शकील अहमद (24) ने शनिवार सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जबकि एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत गंभीर बनी हुई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों के परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया. रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 25,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. डीसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका
आज की बड़ी खबरें लाइव: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें सुबह सात बजे एक इमारत के गिरने की सूचना मिली. दमकल की सात गाड़ियों सहित कई टीम काम कर रही हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.’
Today LIVE: यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मराठा मिलिट्री लैंडस्केप शामिल
आज के मुख्य समाचार: विश्व धरोहर समिति के 47वें सत्र में लिए गए एक ऐतिहासिक निर्णय में 2024-25 चक्र के लिए भारत के आधिकारिक नामांकन के तहत ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप ऑफ इंडिया’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल कर लिया गया. यह मान्यता प्राप्त करने वाली भारत की 44वीं संपत्ति बन गई है. यह वैश्विक सम्मान भारत की चिरस्थायी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करता है, जो इसकी स्थापत्य प्रतिभा, क्षेत्रीय पहचान और ऐतिहासिक निरंतरता की विविध परंपराओं को प्रदर्शित करता है. यह प्रस्ताव जनवरी 2024 में विश्व धरोहर समिति के विचारार्थ भेजा गया था और सलाहकार निकायों के साथ कई तकनीकी बैठकों एवं स्थलों की समीक्षा के लिए आईसीओएमओएस के मिशन के दौरे सहित 18 महीने की कठोर प्रक्रिया के बाद शुक्रवार की शाम पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में विश्व धरोहर समिति के सदस्यों द्वारा यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फैले चयनित स्थलों में महाराष्ट्र में साल्हेर, शिवनेरी, लोहगढ़, खंडेरी, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजयदुर्ग और सिंधुदुर्ग के साथ-साथ तमिलनाडु में गिंगी किला शामिल हैं.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: उत्तराखंड के रामनगर में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आज की बड़ी खबरें लाइव: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल जिले के रामनगर में प्रशासन ने एक और अवैध मजार को ध्वस्त किया है. यह कार्रवाई रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में रेलवे पटरी के पास रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बनी पीर बाबा की मजार पर की गई. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसे सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा माना जा रहा है. कार्रवाई के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अखिलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. उनके साथ रामनगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद कुमार और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक सुखवंत सिंह भी शामिल थे.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: भारतीय रेल ने रचा इतिहास
आज की बड़ी खबरें लाइव: भारतीय रेल एक बार फिर से इतिहास रचने की दहलीज पर है. मिजोरम आजादी के बाद पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. राजधानल आइज़ोल की पहाड़ियों में पहली बार ट्रेन दौड़ेगी. विस्टाडोम ट्रेन से पर्यटन को नया आयाम
मिलने की संभावना है.
Aaj Ki Badi Khabren LIVE: आज 5 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र
आज की बड़ी खबरें लाइव: आज पीएम मोदी देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके लिए देशभर में 47 स्थानों पर 16वां ‘रोजगार मेला’ आयोजित किया जाएगा. इनकी केंद्र सरकार के मंत्रालयों में नियुक्ति होगी.
Location :
New Delhi,Delhi