सेना में नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, 12वीं में क्या विषय लें?

8 hours ago

नई दिल्ली (Join Indian Army Jobs). हर साल लाखों युवा भारतीय सेना में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. सेना में नौकरी न केवल सम्मानजनक करियर है, बल्कि देश की सेवा करने का शानदार अवसर भी है. सेना में भर्ती की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है. सेना विभिन्न पदों पर भर्ती करती है, जिनमें सैनिक जनरल ड्यूटी (GD), सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क और नर्सिंग असिस्टेंट जैसे पद प्रमुख हैं. इन अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं, 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषय और अंकों का प्रतिशत अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

सेना में भर्ती होने के लिए केवल शैक्षणिक योग्यता ही काफी नहीं है, बल्कि उम्मीदवार को कई शारीरिक और चिकित्सा मानकों पर भी खरा उतरना होता है. उम्मीदवारों की आयु, कद, वजन और शारीरिक फिटनेस (दौड़, बीम, जिग-जैग बैलेंस) को लेकर सख्त नियम हैं. सेना में अधिकारी स्तर पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) या संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) जैसी कठिन प्रवेश परीक्षाएं पास करना जरूरी है, जबकि सैनिक स्तर पर भर्ती मुख्य रूप से अग्निवीर योजना के तहत होती है.

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में भर्ती के लिए जरूरी योग्यताएं

भारतीय सेना में विभिन्न पदों के लिए जरूरी योग्यताएं निर्धारित की गई हैं:

1. शैक्षणिक योग्यता: 12वीं में विषय और अंक

सेना में भर्ती के लिए 12वीं कक्षा में आवश्यक विषय और न्यूनतम अंक पद के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

पद का नामशैक्षिक योग्यता (12वीं)अनिवार्य विषयन्यूनतम अंक
सैनिक जनरल ड्यूटी (GD)10वीं/12वीं पासकोई भी स्ट्रीमकुल 45% और हर विषय में 33%
सैनिक टेक्निकल (Agniveer Tech)12वीं पास (साइंस)फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) और अंग्रेजीकुल 50% और हर विषय में 40%
सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर (SKT)12वीं पास (कोई भी स्ट्रीम)कोई भी स्ट्रीमकुल 60% और हर विषय में 50% (खासकर अंग्रेजी और गणित/लेखा में)
सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (NA)12वीं पास (साइंस)फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी और अंग्रेजीकुल 50% और हर विषय में 40%

सेना में नौकरी के लिए आयु सीमा और शारीरिक मापदंड

आयु सीमा: अग्निवीर योजना के तहत ज्यादातर पदों के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक होती है.

कद: विभिन्न क्षेत्रों और पदों के अनुसार यह 163 सेंटीमीटर से 170 सेंटीमीटर तक हो सकता है.

वजन: यह ऊंचाई और आयु के अनुपात में होना चाहिए (BMI).

छाती: बिना फुलाए कम से कम 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 5 सेंटीमीटर का विस्तार जरूरी है.

सेना में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता

नागरिकता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए.

वैवाहिक स्थिति: भर्ती के समय उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.

चिकित्सा मानक: उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए. दृष्टि, सुनने की क्षमता और दांतों की स्थिति निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए.

भर्ती की प्रक्रिया (अग्निवीर)

सेना में सैनिक पदों पर भर्ती मुख्य रूप से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam – CEE) और शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) के आधार पर होती है:

पंजीकरण और ऑनलाइन CEE: सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CEE) देनी होती है.

शारीरिक परीक्षण (PFT): CEE पास करने वाले उम्मीदवारों को PFT के लिए बुलाया जाता है, जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़, बीम पर पुल-अप्स, 9 फीट की खाई को कूदना और जिग-जैग बैलेंस शामिल होता है.

चिकित्सा परीक्षण: PFT पास करने वाले उम्मीदवारों का विस्तृत चिकित्सा परीक्षण होता है.

मेरिट सूची: सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वालों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है.

Read Full Article at Source