घर में कितनी चांदी रखना कानूनी है? यहां पूरा नियम जानिए

4 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 16:34 IST

चांदी के भाव इस वक्त आसमान पर हैं. सबके मन में सवाल आता है कि हम कितनी चांदी घर पर रख सकते हैं. अगर आप सिल्वर ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो टैक्स नियम समान रहते हैं. इससे क्या फायदा होता है? निवेश को ट्रैक और साबित करना आसान होता है क्योंकि सभी रिकॉर्ड डिजिटल होते हैं.

क्या आपके पास घर में चांदी के सिक्के, गहने या बर्तन हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि आप कितनी चांदी रख सकते हैं? यहां जानिए आरबीआई और आयकर विभाग का क्या कहना है.

how much silver can you keep at home know the rbi rules

सोने के विपरीत, घर में कितनी चांदी रख सकते हैं इस पर कोई निश्चित सीमा नहीं है. आयकर अधिनियम, 1961 के तहत, आप किसी भी मात्रा में चांदी रख सकते हैं- बशर्ते वह कानूनी रूप से खरीदी गई हो या विरासत में मिली हो.

silver

हमेशा अपनी चांदी की खरीद की रसीद या बिल रखें. अगर आप आयकर जांच के दौरान प्रमाण दिखाने में असफल रहते हैं, तो इसे अघोषित संपत्ति माना जा सकता है, जिससे जुर्माना और टैक्स लग सकता है.

silver

अगर आप सिल्वर ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो टैक्स नियम समान रहते हैं. फायदा? निवेश को ट्रैक और साबित करना आसान होता है क्योंकि सभी रिकॉर्ड डिजिटल होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 09, 2025, 16:34 IST

homebusiness

घर में कितनी चांदी रखना कानूनी है? यहां पूरा नियम जानिए

Read Full Article at Source