गुरुग्राम छात्र ने साथी को मारी गोली, गुजरात में ISIS के 3 आतंकी अरेस्ट

7 hours ago

Live now

Last Updated:November 09, 2025, 13:22 IST

: कोलकाता में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद बवाल मच गया है. बंगाल भाजपा ने ममता प्रशासन पर केस दर्ज ना करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला है. इधर, उत्तर-पूर्वी सीमा पर हलच...और पढ़ें

गुरुग्राम छात्र ने साथी को मारी गोली, गुजरात में ISIS के 3 आतंकी अरेस्ट

गुवाहाटी में आज एयर-शो आयोजित किया जा रहा है. (फाइल फोटो)

Today : गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गांधीनगर के अडालज इलाके के पास एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए ISIS से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. ये आतंकी हथियारों की आपूर्ति करते हुए पकड़े गए. देश के विभिन्न हिस्सों में हमलों की योजना रच रहे थे. ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि तीनों संदिग्ध पिछले एक साल से निगरानी में थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. दो आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि तीसरा आंध्र प्रदेश से है. ATS को खुफिया जानकारी मिली कि आतंकी गुजरात पहुंचे हैं और हथियारों का देन-लेन करने वाले थे. अडालज के एक सुनसान इलाके में छापा मारा गया, जहां तीनों हथियारों के साथ मिले. जांच में पता चला कि वे ISIS के निर्देश पर काम कर रहे थे और ‘घाजी-ए-हिंद’ के नाम पर हिंसा भड़काने की योजना बना रहे थे. एक आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वे गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाने की तैयारी में थे. ATS ने नोएडा में एक आरोपी के घर से भी एक पिस्तौल बरामद की.

November 9, 2025 13:22 IST

LIVE: पुलिस स्टेशन के अंदर सिगरेट के कश लगाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल

LIVE:  मीरा रोड पुलिस स्टेशन के अंदर सिगरेट के कश लगाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब मारपीट के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक स्टोर रूम में नशे की हालत में धूम्रपान करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया. लोगों ने सवाल उठाए कि पुलिस स्टेशन में ऐसा कैसे संभव? मीरा रोड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों- अजय, विजय और संजय (नाम बदलकर) को हिरासत में ले लिया.

November 9, 2025 13:21 IST

LIVE: गुजरात में ISIS के 3 आतंकी गिरफ्तार

LIVE: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गांधीनगर के अडालज इलाके के पास एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए ISIS से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. ये आतंकी हथियारों की आपूर्ति करते हुए पकड़े गए. देश के विभिन्न हिस्सों में हमलों की योजना रच रहे थे. ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि तीनों संदिग्ध पिछले एक साल से निगरानी में थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. दो आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि तीसरा आंध्र प्रदेश से है. ATS को खुफिया जानकारी मिली कि आतंकी गुजरात पहुंचे हैं और हथियारों का देन-लेन करने वाले थे. अडालज के एक सुनसान इलाके में छापा मारा गया, जहां तीनों हथियारों के साथ मिले. जांच में पता चला कि वे ISIS के निर्देश पर काम कर रहे थे और ‘घाजी-ए-हिंद’ के नाम पर हिंसा भड़काने की योजना बना रहे थे. एक आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वे गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाने की तैयारी में थे. ATS ने नोएडा में एक आरोपी के घर से भी एक पिस्तौल बरामद की.

November 9, 2025 12:52 IST

LIVE: बच्ची से रेप करने वाले आरोपी उसका दादा है

Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर में 4 साल की बच्ची के साथ रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि बच्ची के दादा की पहचान नाबालिग से बलात्कार के मुख्य आरोपी के रूप में हुई है. उन्हें हिरासत में लिया गया है. सूत्रों ने आगे बताया कि इस घटना के बाद परिवार अस्पताल से भाग गया था, हालांकि बच्ची की स्थिति खराब होने की वजह बाद में वापस लौट आया, जिसके बाद पुलिस ने औपचारिक रूप से मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

November 9, 2025 11:43 IST

LIVE: मणिपुर में 8 महीने के राष्ट्रपति शासन के बाद सरकार गठन का रास्ता साफ-सूत्र

LIVE: मणिपुर में 8 महीने के राष्ट्रपति शासन के बाद सरकार की गठन की संभावना दिख रही है. न्यूज18 के सूत्रों के अनुसार, BJP और सहयोगी विधायकों में नई सरकार बनाने पर सहमति बन गई है. BJP के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष इस हफ्ते मणिपुर दौरे पर आएंगे, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़े. पिछले महीने 25 BJP विधायकों ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को प्रस्ताव सौंपा था. पूर्व CM एन बिरेन सिंह ने कहा, ‘सभी एकजुट है, जनता की मांग पूरी होगी.’ मध्य नवंबर तक नई सरकार बनने की उम्मीद है.

November 9, 2025 10:23 IST

LIVE: कांग्रेस के नवाबजादे VACATION पर हैं- राहुल गांधी की पचमढ़ी सफारी पर भाजपा का तंज

LIVE: राहुल की जंगल सफारी पर बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए उनको नेपो किड, नवाबजादा बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘बिहार के अतिमहत्वपूर्ण चुनाव के वक्त सबसे बड़े NEPO KID कांग्रेस के नवाबजादे VACATION पर हैं. PICNIC MODE पर है- जब जंग लड़ी जा रही है. बिहार चुनाव में फिर हारेंगे और कहेंगे वोट चोरी हो गया. चुनाव आयोग पर दोष मढ़ेंगे. वोट चोरी नहीं PRIORITY चोरी है. ये LOP – Leader of पर्यटन and party हैं.

November 9, 2025 10:15 IST

LIVE: 3 दिन, 926 अपराधी... क्या है हरियाणा पुलिस का ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ जिससे थरथर कांप रहे अपराधी

LIVE: हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तीसरे दिन 54 कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा गया. तीन दिनों में कुल 926 गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें 110 कुख्यात अपराधी शामिल हैं. ‘नो प्लेस टू हाइड’ रणनीति के तहत हर थाना, जिला और एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई की, पड़ोसी राज्यों से समन्वय बढ़ाकर अपराधियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए गए. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है.

November 9, 2025 10:09 IST

LIVE: कोलकाता में बच्ची संग रेप पर भाजपा ने ममता पर बोला हमला

LIVE: कोलकाता के हुगली जिले में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना पर भाजपा ने ममता सरकार पर हमला बोला है. बंगाल भाजपा प्रमुख शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई! अस्पताल ले जाया गया फिर चंदननगर रेफर कर दिया गया. तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में लगी है. यह ममता बनर्जी के बेलगाम शासन का असली चेहरा है. एक बच्ची की ज़िंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून-व्यवस्था की छवि को बचा रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 09, 2025, 09:16 IST

homenation

गुरुग्राम छात्र ने साथी को मारी गोली, गुजरात में ISIS के 3 आतंकी अरेस्ट

Read Full Article at Source