पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान दहल उठा है. भारतीय सेनाओं के जोरदार हमलों से दुश्मन की सेनाओं में खौफ का महौल है. भारतीय सेनाओं के जवान सीमा पर पिछले 3 दिनों से लगातार पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस समय सेना के साथ पूरे देश का जोश हाई है. अपनी सेना के जवान दुश्मनों पर हमले से पहले युद्धघोष करते हैं, जो उनके जोश को एक नई ऊंचाई ले जाते हैं. अपनी सेना के जवान हमले के समय अलग-अलग युद्धघोष करते हैं, जिसमें बजरंग बली की जय, राजा रामचन्द्र की जय, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, वीर मद्रासी, अडि कोल्लू, अडि कोल्लू आदि शामिल हैं. अपनी सेनाओं में अलग-अलग रेजिमेंट्स हैं और उनका अपना नारा और आदर्श वाक्य है. आइए जानते हैं अपनी सेनाओं के युद्धघोष और आदर्श वाक्य के बारे में.
भारतीय सेनाओं के युद्धघोष और आर्दश वाक्य
1. राजपूताना राइफल्स का युद्धघोष है राजा रामचंद्र की जय और आदर्श वाक्य है वीर भोग्य वसुंधरा. ये राजा रामचंद्र का जयघोष करके दुश्मनों पर हमला करते हैं. इनका मानना है कि जो वीर है, वहीं धरती पर राज करेगा.
2. पंजाब रेजिमेंट के जवानों का युद्धघोष है जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल. इसके अलावा वे बोल ज्वाला मां की जय का नारा लगाकर भी दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं. इनका आदर्श वाक्य है स्थल वा जल.
3. जाट रेजिमेंट का युद्ध का नारा है जाट बलवान जय भगवान. इनके जवानों का आदर्श वाक्य है संगठन व वीरता.
ये भी पढ़ें: मंगल, सूर्य और शनि से बना ऐसा संयोग, सोते पाकिस्तान में मचा हाहाकार, जैसे के साथ तैसा वाला सलूक
4. गोरखा रेजिमेंट का युद्धघोष है जय महाकाली, आयो गोरखाली. इनके आदर्श वाक्य हैं कायर हुनु भन्दा मर्नु राम्रो, शौर्य एवं निष्ठा और यत्राहम् विजयस्तत्रः. इनके जवानों की सोच है कि कायर की तरह जीने से बेहतर है कि शान से से मरो.
5. राजपूत रेजिमेंट का आदर्श वाक्य है सर्वत्र विजय. वे दुश्मनों पर विजय के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए बोल बजरंग बली की जय का नारा लगाकर हमला करते हैं.
6. मद्रास रेजिमेंट के युद्ध का नारा है वीर मद्रासी, अडि कोल्लू, अडि कोल्लू. इनका आदर्श वाक्य स्वधर्मे निधानम श्रेय:. इसका मतलब है कि देश की सेवा करते हुए मरना गर्व की बात है.
7. मराठा लाइट इंफेंट्री के वीरों दुश्मनों पर हमला करते वक्त छत्रपति शिवाजी का जयघोष करते हैं. उनका युद्धघोष है बोल छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, तेमलाइ माता की जय. इनका आदर्श वाक्य है ड्यूटी, ऑनर, करेज.
8. कुमाऊं रेजिमेंट का आदर्श वाक्य है पराक्रमो विजयते यानि साहस की विजय होती है. इनके युद्ध का नारा है बजरंग बाली की जय, कालिका माता की जय, जय जय दुर्गे और दादा किशन की जय.
9. गढ़वाल राइफल्स के जवान बद्री विशाल की जय का नारा लगाते हैं और इनका आदर्श वाक्य है युद्ध कीर्ति निश्चय.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में छिपी है हनुमान जी की प्रेरणा, जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे…क्या थी रामायण की वो घटना
10. सिख रेजिमेंट के जवानों का युद्धघोष है जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल. इनका आदर्श वाक्य है निश्चय कर अपनी जीत करूँ यानि किसी भी प्रकार से जीत को निश्चित करना है.
11. डोगरा रेजिमेंट का आदर्श वाक्य है कर्तव्यं अन्वात्मा और इनका युद्धघोष है ज्वाला माता की जय.
12. जम्मू कश्मीर राइफल्स के वीर जवान दुर्गा माता की जय का नारा लगाकर जोश से भर जाते हैं और दुश्मनों पर कड़ा प्रहार करते हैं. इनका आदर्श वाक्य है प्रशत रणवीरता.
13. बिहार रेजिमेंट के बहादुर जवानों का युद्धघोष है जय बजरंगबली. इनका आदर्श वाक्य है करम ही धरम.
14. टेरिटोरियल आर्मी का नारा है जय श्री राम. इनका आदर्श वाक्य है सावधानी से शूरता.