Last Updated:September 13, 2025, 02:18 IST
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला पीएम बनी हैं. (रॉयटर्स)नई दिल्ली. भारत ने सुशीला कार्की की अगुवाई में नेपाल में बने नए अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय (एमईए) ने उम्मीद जताई गई कि यह कदम शांति और स्थिरता को बढ़ावा देगा. मंत्रालय ने कहा, “भारत लोकतंत्र और दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में पड़ोसी देश नेपाल के साथ निकटता से कार्य करता रहेगा.दोनों देशों और जनता की भलाई व समृद्धि के लिए सहयोग जारी रहेगा.”
दूसरी ओर, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (नेपाली संसद)को भंग कर दिया. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सदन 12 सितंबर 2025 को रात्रि 11 बजे से भंग हो गया. नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है.
सुशीला कार्की ने ली पीएम पद की शपथ
पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी. इसके साथ ही नेपाल में कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया क्योंकि कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते 9 सितंबर को के. पी. शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
नेपाल में 6 महीने के भीतर चुनाव
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 73 वर्षीय कार्की को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है. नई प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित एकमात्र पूर्व प्रधानमंत्री थे.
‘जेन जेड’ समूह ने मनाया जश्न
कार्की की नियुक्ति की खबर मिलते ही ‘जेन जेड’ समूह के युवाओं ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित शीतलनिवास स्थित राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया. वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को आम तौर पर ‘जेन जेड’ पीढ़ी के नाम से जाना जाता है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 13, 2025, 02:18 IST

                        1 month ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        