Last Updated:April 05, 2025, 15:15 IST
Politics on Waqf Amendment Bill: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ कि लड़ाई सड़क से सदन तक जाएगी और सुप्रीम कोर्ट में लड़...और पढ़ें

तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ने की बात कही.
हाइलाइट्स
वक्फ संशोधन बिल पर तेजस्वी का केंद्र और बिहार सरकार पर हमला.तेजस्वी यादव ने वक्फ की लड़ाई सप्रीम कोर्ट में लड़ने का ऐलान किया.वक्फ संशोधन बिल पर CM नीतीश की चुप्पी पर तेजस्वी ने उठाए सवालपटना. वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास हो जाने के बाद भी इस पर सियासत अभी जारी है. इस मुद्दे को आगे बढ़ते हुए राजद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ की लड़ाई सड़क से सदन तक जाएगी. रक्षण की लड़ाई आरजेडी लड़ती आई है और इसको लेकर हम लोग कोर्ट गए हैं, वैसे ही वक्फ को लेकर भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम सुप्रीम कोर्ट में इसको लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर यह कानून किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी. इस कानून को कुएं में फेंकने का काम करेगी. तेजस्वी यादव ने वक्फ के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव तक तो नीतीश जी जैसे-तैसे नीतीश जी को बीजेपी साथ रखेगी और उसके बाद भाजपा उनके साथ क्या करेगी, यह सब जानते हैं. जदयू भाजपा की वंचित और उपेक्षित प्रकोष्ठ बनकर रह गई है. वक्फ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं. आखिर कौन चुप करा कर रख रहा है. इस पर कौन नेता है जिसने नहीं बोला, आखिर नीतीश जी चुप हैं बिहार सरकार कैसे चल रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार मुसलमान दलितों पिछड़ों को मुख्य धारा से दूर करना चाहती है. इनका यही असली एजेंडा है और बीजेपी की यही असली साजिश है.उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण के साथ भी बीजेपी ने ऐसा ही किया है. कमंडल वाले हिंदू और मुसलमान को दूर करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि आज आधा प्रतिशत भी बिहार में दलित ना डॉक्टर हैं, ना इंजीनियर हैं. उन्हें कौन मुख्य धारा में लाएगा. मुसलमानों के बाद यह लोग सिख और इसाई पर भी हमला बोलेंगे यही इनके भविष्य का एजेंडा है. आने वाले चुनाव में इन्हें झेलना पड़ेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं को जबरदस्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठाया गया और इन्हें पद का लालच देकर धमकी भी दी गई कि नहीं तो पद से हटा देंगे. जदयू में गुलाम गौस सहित कई नेताओं को बोलते नहीं देने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन लोगों को सीधे फोन गया कि पद पर रहना है कि नहीं, जबरदस्ती उन्हें बैठाया गया और बोलने नहीं दिया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी जो लोग नीतीश कुमार चेहरा लेकर घूम कर रहे हैं और मलाई खा रहे हैं वह आज बीजेपी का ही काम कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के उसे बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति उनके पर पिता के पदचिन्हों पर चलती है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास जी ने गोधरा के सवाल पर इस्तीफा दिया था. चिराग पहले समझें कि कौन गलत है. चिराग सही हैं या उनके पिता रामविलास पासवान जी सही थे.तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट जाने के अलावा हमारे पास सरकार बनाने का ही विकल्प है. हमने इससे पहले एनआरसी का भी विरोध किया था.
First Published :
April 05, 2025, 15:15 IST