सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस कौन? बीआर गवई ने भेज दिया नए CJI का नाम

4 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 11:23 IST

Supreme Court New CJI: सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में सवाल यह है कि उनकी जगह अगला मुख्य न्यायाधीश कौन बनेगा. जस्टिस गवई ने नए सीजेआई का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस कौन? बीआर गवई ने भेज दिया नए CJI का नामचीफ जस्टिस बीआर गवई ने अगले सीजेआई के लिए जस्टिस सूर्यकांत का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है.

भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश (CJI) के रूप में जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति लगभग तय हो गई है. मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई ने अगले सीजेआई के लिए औपचारिक रूप से उनका नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है. गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के नए मुखिया के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को ही नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और सीजेआई गवई से उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने का अनुरोध किया था. संविधान के तहत न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया ‘मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर’ से तय होती है, जिसके अनुसार सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को, अगर वे उपयुक्त माने जाएं, मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है.

जस्टिस सूर्यकांत कौन हैं?

जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. वे 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने. नियुक्ति के बाद वे 9 फरवरी 2027 तक यानी करीब 15 महीनों तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहेंगे.

पिछले दो दशकों में अपने न्यायिक करियर के दौरान उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतंत्र, भ्रष्टाचार, पर्यावरण, लैंगिक समानता और अनुच्छेद 370 से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं.

वे उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने औपनिवेशिक काल के राजद्रोह कानून (सिडिशन लॉ) को निलंबित किया था. उन्होंने चुनाव आयोग को बिहार में मतदाता सूची से बाहर किए गए नामों का विवरण सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था और बार एसोसिएशनों में महिलाओं के लिए एक-तिहाई आरक्षण सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया था.

जस्टिस सूर्यकांत उन पीठों में भी शामिल रहे हैं जिन्होंने पेगासस जासूसी मामले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक, और वन रैंक-वन पेंशन (OROP) जैसे अहम मामलों की सुनवाई की थी.

सीजेआई गवई की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति भारतीय न्यायपालिका में नेतृत्व परिवर्तन के अगले चरण की शुरुआत होगी.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 27, 2025, 11:23 IST

homenation

सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस कौन? बीआर गवई ने भेज दिया नए CJI का नाम

Read Full Article at Source