Live now
Last Updated:May 13, 2025, 13:57 IST
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और डिजिलॉकर ऐप/ वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. सीबीएसई ...और पढ़ें

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी
नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद आज, 13 मई 2025 को सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रोविजनल मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
सबकी नजरें जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय पर टिकी हुई थीं. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. पिछले साल जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में कांटे की टक्कर थी. लेकिन इस बार जेएनवी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवाहर नवोदय विद्यालय 98.90% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 98.81% और प्राइवेट स्कूल 88.55% पर रहे,
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने की सुविधा digilocker.gov.in पर भी है. इसके साथ ही डिजिलॉकर की ऐप पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा. डिजिलॉकर पर भी ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है. इसलिए अकाउंट पहले से एक्टिव कर लें. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उमंग वेबसाइट/ऐप, IVRS और SMS सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
CBSE Board Result 2025 Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आया या नहीं?
CBSE Board Result 2025 Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. लेकिन अभी इसे चेक करने का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक जल्द ही वेबसाइट और डिजिलॉकर पर एक्टिव कर दिया जाएगा.
digilocker.gov.in LIVE: डिजिलॉकर पर आई सीबीएसई की मार्कशीट
digilocker.gov.in LIVE: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है. लेकिन 10वीं की मार्कशीट के लिए फिल्हाल इंतजार करना पड़ेगा.
CBSE 10th Compartment 2025: सीबीएसई 10वीं में कितने स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई?
CBSE 10th Compartment 2025: इस साल सीबीएसई 10वीं में कुल 1,41,353 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है. यह संख्या टोटल स्टूडेंट्स की 5.96 फीसदी है. 2024 में कंपार्टमेंट में 1,32,337 स्टूडेंट्स थे.
CBSE Board Result 2025 10th: इतने लाख स्टूडेंट्स को मिले
CBSE Board Result 2025 10th: सीबीएसई बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 में 1,99,944 स्टूडेंट्स (8.43%) को 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले हैं, जबकि, 45516 विद्यार्थियों (1.92%) ने 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.
CBSE Compartment Exam 2025 LIVE: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकता है?
CBSE Compartment Exam 2025 LIVE: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जानिए, सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 कौन दे सकता है-
कक्षा 10वीं के जो स्टूडेंट्स 1 या 2 विषयों में फेल हो जाते हैं और कक्षा 12 के जो छात्र 01 विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जाता है. छठे, 7वें विषय को बदलकर उत्तीर्ण घोषित किए गए छात्र अनुत्तीर्ण विषय में शामिल हो सकते हैं. कक्षा 10 और कक्षा 12 के जो छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, लेकिन क्रमशः 02 और 01 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं. पूरक परीक्षा जुलाई 2025 के पहले / दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और यह उसी सिलेबस पर आयोजित की जाएगी, जिस पर मुख्य परीक्षा 2025 आयोजित की गई थी.CBSE 10th Result LIVE 2025: त्रिवेंद्रम फिर से बना नंबर 1
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई में किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?
सीबीएसई रीजन का नाम – पास परसेंट त्रिवेन्द्रम (Trivandrum) – 99.79% विजयवाड़ा (Vijaywada) – 99.79% बेंगलुरु (Bengaluru) – 98.90% चेन्नई (Chennai) – 98.71% पुणे (Pune) – 96.54% अजमेर (Ajmer) – 95.44% दिल्ली पश्चिम (Delhi West) – 95.24% दिल्ली पूर्व (Delhi East) – 95.07% चंडीगढ़ (Chandigarh) – 93.71% पंचकूला (Panchkula) – 92.77% भोपाल (Bhopal) – 92.71% भुवनेश्वर (Bhubaneswar) – 92.64% पटना (Patna) – 91.90% देहरादून (Dehradun) – 91.60% प्रयागराज (Prayagraj) – 91.01% नोएडा (Noida) – 89.41% गुवाहाटी (Guwahati) – 84.14%CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन बोर्ड ने अभी तक वेबसाइट या डिजिलॉकर पर इसे अपलोड नहीं किया है. इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि कुछ देर इंतजार करके फिर से कोशिश करें.
CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं में किस स्कूल ने किया टॉप?
CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं स्कूल श्रेणियों का प्रदर्शन
CBSE 10th Pass Percentage LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट पास परसेंटेज
CBSE 10th Pass Percentage LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा, जबकि लड़कों का 92.71% फीसदी. इस तरह लड़कियां 2.04% आगे रहीं. वहीं, ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 95 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.
CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं में कितने स्टूडेंट्स का रिजल्ट आया?
CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, इस साल कुल 21,84,117 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21,65,805 परीक्षा में शामिल हुए थे और 20,27,340 सफल रहे.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: शानदार रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. इस साल बोर्ड ने कुल 93.66% छात्रों को सफल घोषित किया है, जो पिछले सालों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन दर्शाता है.
CBSE 10th Result 2025 Time LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित
CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इसमें 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
CBSE Board 12th Result 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश और बिहार का सीबीएसई 12वीं रिजल्ट कैसा रहा?
CBSE Board 12th Result 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट राज्यों के हिसाब से भी घोषित किया है. इसमें उत्तर प्रदेश का रिजल्ट 80.10% और बिहार का 78.83 फीसदी रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश का 82.46 फीसदी है.
CBSE 12th Result 2025: राज्यों के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट
CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 12वीं स्टेट वाइज रिजल्ट 2025
CBSE 12th Result for Transgenders LIVE: सीबीएसई 12वीं में ट्रांसजेंडर्स का रिजल्ट कैसा रहा?
CBSE 12th Result for Transgenders LIVE: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100% रहा है. पिछले साल यानी 2024 में 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स पास हुए थे.
सीबीएसई रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं के टॉप परफॉर्मर्स
सीबीएसई रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में लाखों स्टूडेंट्स ने टॉप मार्क्स हासिल किए हैं.
90% से ज्यादा लाने वाले कितने स्टूडेंट्स- 1,11,544 (6.59%)
95% से ज्यादा लाने वाले कितने विद्यार्थी- 24,867 (1.47%)
12th Result CBSE Board 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 12वीं मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?
12th Result CBSE Board 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 के साथ CBSE 12th Marksheet 2025 भी जारी की गई है. आप इसे results.digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोविजनल मार्कशीट है.
CBSE 12th Topper LIST 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं टॉपर लिस्ट जारी क्यों नहीं हुई?
CBSE 12th Topper LIST 2025 LIVE: सीबीएसई ने पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. स्टूडेंट्स के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई कोई मेरिट सूची तैयार और घोषित नहीं करता है. साथ ही, बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी भी नहीं देता है. हालांकि, बोर्ड उन टॉप 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. मेरिट प्रमाणपत्र संबंधित स्टूडेंट के डिजिलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा.
CBSE 12th Result 2025 LIVE: विदेशी स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
CBSE 12th Result 2025 LIVE: भारत के साथ ही कई अन्य देशों के लाखों स्टूडेंट्स ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी.
सीबीएसई स्कूलों के विदेशी स्टूडेंट्स भी सीबीएसई डिजिलॉकर पेज के जरिए ईमेल आईडी पर अपने डिजिटल दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. ओरिजिनल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट स्कूल से मिलेगा.
निजी छात्रों के लिए
1. निजी छात्रों को भी उनके डिजिलॉकर में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें उनके
आधार नंबर के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा.
2. क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम के छात्रों को छोड़कर मुद्रित दस्तावेज परीक्षा फॉर्म में दिए गए पते पर भेजे जाएंगे. दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम के छात्रों के लिए, मुद्रित दस्तावेज उस परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध होंगे, जहां उन्होंने परीक्षा दी है.
CBSE Delhi Result 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं में दिल्ली का रिजल्ट कैसा रहा?
CBSE Delhi Result 2025 LIVE: देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में कुल 95.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल दिल्ली से कुल 3,08,105 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई क्लास 12 एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था. इनमें से 3,06,733 ने परीक्षा दी थी और 2,91,962 इसमें पास हुए हैं.