Last Updated:May 13, 2025, 16:02 IST देशवीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तब हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा. आपने 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया और पाकिस्तान की फौज को भी बता दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत माता की जय के उद्घोष की ताकत अभी दुनिया ने देखी है. जब रात के अंधेरे में सूरज उगा दिया जाए, तो दुश्मन को भारत की जय दिखती है. उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा, आप सभी ने इतिहास रचा है, हर भारतीय गर्व से भर गया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को ढेर कर दिया, हमारे एयरबेस पर एक खरोंच तक नहीं आई. देखें वीडियो