Last Updated:March 12, 2025, 11:28 IST
फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा के फरीदाबाद में अस्तपाल में महिला से रेप.
हाइलाइट्स
फरीदाबाद के अस्पताल में महिला कर्मचारी से रेप का मामला.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.पीड़िता की शिकायत पर जांच जारी.फरीदाबाद. फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ तीन कर्मचारियों ने रेप, रेप की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एनआईटी महिला थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित महिला 2018 से बादशाह खान सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में जीडीए के रूप में काम कर रही थी. महिला का आरोप है कि 2023 में पीयूष श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति फाइनेंस मैनेजर के तौर पर हार्ट सेंटर में आया. फरवरी 2023 में उसने महिला को डॉक्टर के कमरे में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता का कहना है कि पीयूष ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे नौकरी से निकाल देगा. पीयूष ने लगातार 8 से 10 दिनों तक उसके साथ जबरदस्ती की.
आखिरी बार 28 अक्टूबर 2024 को पीयूष ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी वीडियो और अश्लील फोटो बना ली. कुछ दिन बाद पीयूष ने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद अजय शर्मा और मनदीप ने भी महिला को धमकाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने भी उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी. महिला ने हार्ट सेंटर के सीनियर अधिकारी दिलीप नारायण को बताया, लेकिन उन्होंने भी उसकी बात नहीं सुनी. 11 फरवरी 2025 को मनदीप और अजय शर्मा ने उसे नौकरी से निकाल दिया.
पीड़िता ने NIT महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना प्रभारी माया ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
March 12, 2025, 11:28 IST