Last Updated:September 22, 2025, 14:09 IST
DRDO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा डीआरडीओ में प्रोजेक्ट असिस्टेंट पोस्ट के लिए drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.

नई दिल्ली (DRDO Recruitment 2025). रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर दिया है. DRDO-SSPL में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-1, प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2 और एमटीएस पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की जाएगी. डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. योग्य और पात्र अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू देने जा स
12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री धारक युवा डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं (DRDO Sarkari Naukri). चयनित युवाओं को दिल्ली में स्थित SSPL की रिसर्च लैब में काम करने का मौका मिलेगा. टेक्नोलॉजी और साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए यह शानदार अवसर है. डीआरडीओ में बिना परीक्षा सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
DRDO Vacancy: डीआरडीओ वैकेंसी 2025
डीआरडीओ भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस प्रक्रिया के तहत कुल 14 पद भरे जाएंगे. इनमें से 12 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I के, 1 पद प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II का और 1 पद एमटीएस का है. इन पदों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी. भर्ती विज्ञापन 19 सितंबर 2025 को जारी किया गया है.
DRDO Job Interview: डीआरडीओ में नौकरी के लिए इंटरव्यू कब होगा?
डीआरडीओ में नौकरी के लिए 26 सितंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे इंटरव्यू के लिए जाना होगा. उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले सॉलिड स्टेट फिजिक्स लैब (SSPL), लखनऊ रोड, तीमारपुर, दिल्ली – 110054 (इंटरव्यू केंद्र) पहुंचने की सलाह दी जाती है. सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट और फोटो आईडी साथ लेकर जाना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
DRDO Salary: डीआरडीओ में सैलरी
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I: लगभग 30,000/- रुपये प्रति माह
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2: लगभग 26,000/- रुपये प्रति माह
एमटीएस: लगभग 22,000/- रुपये प्रति माह
डीआरडीओ में सरकारी नौकरी: शैक्षिक योग्यता
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I: उम्मीदवार के पास साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II: उम्मीदवार के पास आईटीआई या डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस) की डिग्री होनी चाहिए.
एमटीएस: 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही टाइपिंग स्किल और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी अनिवार्य है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 22, 2025, 14:09 IST