सिर-पीठ फ्रैक्चर, दिमाग में लगी चोट और कान का पर्दा भी फटा, शख्स को महंगा पड़ा ये स्टंट मारना

7 hours ago

Australia Man Injured After Death Dive: कई लोगों को एडवेंचर का बेहद शौक होता है. इसके लिए वे तरह-तरह की एक्टिविटीज करते हैं, हालांकि कई बार स्टंट मारने के चक्कर में उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ता, जो जीवनभर के लिए पीड़ादायक भी साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ हुआ. यहां पर एक शख्स को एक ऑस्ट्रेलियाई वॉटरफॉल से डेथ डाइव करने के चक्कर में 2 बड़ी सर्जरी करवानी पड़ गई.  

42.5 मीटर ऊंची चट्टान से लगाई छलांग 
वली ग्राहम नाम के 21 साल के इस शख्स को NSW  ब्लू माउंटेंस में 42.5 मीटर ऊंची चट्टान में मिन्नेहाहा फॉल्स के एकदम ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद भयानक चोटों आईं. उन्हें कई ऑपरेशन करवाने के बाद रिहैबिलेशन से भी गुजरना पड़ा. ग्राहम के इस स्टंट का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऊंची चट्टान से छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दुर्भाग्य से वह पानी में गोता लगाते समय में बैलेंस खो बैठे और गिर पड़े. 

ये भी पढ़ें- किसके पास होती है गोल्डन टेंपल की सुरक्षा की जिम्मेदारी?

सिर-पीठ फ्रैक्चर और कान का पर्दा भी फटा
पानी के अंदर लगी टक्कर से ग्राहम बेहोश हो गए साथ ही उनका सिर और पीठ भी फ्रैक्चर हो गया. उनके दिमाग में भी चोट लगी और उनके कान का पर्दा फट गया. इस दौरान झरने के पास मौजूद एक सिक्योरिटी टीम उनकी सुरक्षा के लिए पानी में कूदी. ग्राहम थोड़ी हिम्मत करके पानी के किनारे तक पहुंचने में सफल रहा था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इमरजेंसी सर्जरी की गई.

ग्राहम ने घटना के कुछ दिनों बाद अपने फॉलोवर्स को अपडेट दिया कि वह जल्द ठीक हो जाएगा.  

ये भी पढ़ें- अमृतसर के गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, SPGC मिला ईमेल, पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

क्या होता है डेथ डाइव? 
बता दें कि डेथ डाइविंग एक बेहद ही रिस्की गेम है, जिसे डोडसिंग भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत नॉर्वे में हुई थी. इसका मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्विस डाइवर लुसिएन चार्लोन के नाम है. उन्होंने 41.7 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. डेथ डाइविंग में गोताखोर ऊंची जगह से छलांग लगाकर अपने आप को फैलाते हैं फिर एक गेंद की पोजिशन में पानी में प्रवेश करते हैं.   

Read Full Article at Source