Live now
Last Updated:July 15, 2025, 14:21 IST
shubhanshu shukla return live updates: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद ISS से लौट रहे हैं. उनकी टीम में पेगी व्हिटसन, स्लावोस उजनान्स्की और टिबोर कपु शामिल हैं.

अब से कुछ ही देर में शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी होने वाली है.
Shubhanshu Shukla Return live updates: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे धरती पर लौटने वाले हैं. वह 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस आ रहे हैं. एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए शुभांशु ने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव का अध्ययन शामिल था. उनकी टीम में अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उजनान्स्की और हंगरी के टिबोर कपु शामिल हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने सोमवार शाम 4:35 बजे (IST) ISS से निकले. वे ड्रैगन कैप्सूल में सवार है. अब 22.5 घंटे की यात्रा के बाद ड्रैगन कैप्सूल कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में ‘स्प्लैशडाउन’ की तैयारी है.
शुभांशु की वापसी का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार है. उनके पिता शंभु शुक्ला ने कहा है कि हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सुरक्षित लौटे. इस मिशन के जरिए भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में एक और सफलता हासिल की है. शुभांशु ने ISS से पीएम नरेंद्र मोदी और इसरो प्रमुख से बातचीत कर देशवासियों को प्रेरित किया.
Shubhanshu Shukla Return live updates: स्पेस एक्स की रिकवरी टीम मुस्तैद
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु की वापसी की घड़ी नजदीक आने के साथ ही स्पेस एक्स की रिकवरी टीम तैयार है. मौसम की अनिश्चितता या समुद्री परिस्थितियों की वजह से अंतिम समय में चुनौती आ सकती है. ऐसे में इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.
Shubhanshu Shukla Return live updates: 27,000KM/घंटा की रफ्तार से लौट रहा कैप्सूल
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की ISS से धरती पर वापसी में कई जोखिम हैं. ड्रैगन कैप्सूल का पृथ्वी के वायुमंडल में 27,000 किमी/घंटा की रफ्तार से प्रवेश करेगा. उस वक्त कैप्सूल का तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए लगी हीट शील्ड की अहमियत सबसे खास हो जाती है. माइक्रोग्रैविटी से लौटते समय गुरुत्वाकर्षण के अचानक प्रभाव से अंतरिक्ष यात्रियों पर 3-4 गुना भार पड़ता है, जो शारीरिक तनाव का कारण बन सकता है. इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम में खराबी या बैटरी फेल्योर जैसी तकनीकी गड़बड़ी हो आ सकती है.
Shubhanshu Shukla Return live updates: सैन डियागो तट पर उतरने वाला है कैप्सूल
Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल सैन डियागो तट पर अमेरिकी समय के मुताबिक तड़के 2:31 बजे उतरेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय समय के अनुसार शुभांशु का कैप्सुल अब से कुछ ही देर में उतरने वाला है.