Last Updated:November 09, 2025, 09:50 IST
Saas-Bahu Ki Ladai: परिवार में अक्सर ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पास-पड़ोस के साथ ही पुलिस भी भौंचक्की रह जाती हैं. आंध्र प्रदेश में सास और बहू के बीच झगड़े और मनमुटाव का एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
बेटे और बहू के झगड़े में फंसी महिला के साथ रोंगटे खड़े करने वाले कांड को अंजाम दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर) विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 वर्षीय महिला ने अपनी सास को कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे हुई. महिला ने पहले अपनी सास को कुर्सी से बांधा, आंखों पर पट्टी बांधी और बाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना का कारण परिवार के भीतर चल रहे मतभेदों को बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम ललिता देवी (30) है, जबकि मृतक सास की पहचान जयंती कनक महालक्ष्मी (63) के रूप में हुई है. प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि ललिता ने अपनी आठ वर्षीय बेटी को यह कहकर बहलाया कि वे डोंगा पुलिस (चोर–पुलिस) खेलेंगे और इसी खेल के बहाने उसने सास को कुर्सी पर बैठाया और आंखों पर पट्टी बांध दी.
इंटरफेयर पंसद नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहू ने अपनी सास पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सास द्वारा पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों में हस्तक्षेप करना आरोपी महिला को पसंद नहीं था. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया. अधिकारी ने कहा कि घटना के दौरान ललिता की बेटी ने अपनी दादी को जलते हुए देखा और उनकी ओर दौड़ पड़ी, जिससे वह भी आग की लपटों की चपेट में आ गई और उसे जलने की चोटें आई हैं. घटना के बाद ललिता ने अपने पति, जो एक पुजारी हैं, को फोन कर बताया कि सास को टीवी में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगी है. लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को स्थिति संदिग्ध लगी. जांच के दौरान मिले तथ्यों और बयानों के आधार पर पुलिस ने ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया.
दुर्घटना नहीं, जानबूझकर किया कांड
पुलिस के अनुसार, जांच में स्पष्ट हुआ कि आग दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर लगाई गई थी. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिललहाल ललिता की आठ वर्षीय बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया है और डॉक्टर लगातार उसकी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद सदमे और चिंता का माहौल है. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में अक्सर विवाद सुने जाते थे, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी. पुलिस ने कहा है कि वे मामले की आगे जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े और पहलुओं का पता लगाया जा सके.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Visakhapatnam,Andhra Pradesh
First Published :
November 09, 2025, 09:50 IST

11 hours ago
