सड़क पर भरा पानी, फंस गई मर्सिडीज कार, मालिक ने निगम को भेजा नोटिस

1 day ago

Last Updated:July 30, 2025, 12:43 IST

Car Damage in Water Logging : गाजियाबाद इलाके में जलभराव की वजह से एक आदमी की कार खराब हो गई तो उसने म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन को नोटिस भेज दिया. आपको क्‍या लगता है कि इसके लिए सच में कॉरपोरेशन ही जिम्‍मेदार है या ...और पढ़ें

सड़क पर भरा पानी, फंस गई मर्सिडीज कार, मालिक ने निगम को भेजा नोटिसजलभराव होने पर कार खराब होने पर क्‍या निगम की जिम्‍मेदारी होगी.

हाइलाइट्स

अमित किशोर ने निगम से 5 लाख हर्जाना मांगा.कमिश्नर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया.साहिबाबाद में जलभराव की समस्या आम है.

नई दिल्‍ली. जरा फर्ज कीजिए कि आप लाखों रुपये की कार लेकर जा रहे और सड़क पर जलभराव की वजह से आपकी कार उसमें फंसकर खराब हो जाए. हालत ये हो जाए कि आपको अपनी कार टो करके ले जानी पड़े, जिसमें बड़ी खराबी आने से लाखों का खर्चा भी आ जाए. अब आप क्‍या करेंगे. ज्‍यादातर लोग खुद की ही कमी मानकर कोसते रहेंगे और अपने खर्चे से अथवा इंश्‍योरेंस के पैसों से कार सही कराएंगे. लेकिन, गाजियाबाद के रहने वाले अमित किशोर ने इसके लिए खुद को दोष देने के बजाय नगर निगम के कमिश्‍नर को कानूनी नोटिस भेजा और अव्‍यवस्‍था के लिए उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराया है.

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्‍टर 11 में रहने वाले अमित किशोर ने 60 लाख रुपये में साल 2018 में मर्सिडीज GLA 200D खरीदी थी. उन्होंने गाजियाबाद म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्‍नर को भेजी कानूनी नोटिस में कहा है कि उनकी कार पूरी तरह सही से काम कर रही थी. लेकिन, साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में बारिश के बाद जलभराव की वजह से कार फंस गई और पूरे 2 घंटे तक फंसी रही. कार में पानी जाने की वजह से उसमें खराबी आई और दोबारा स्‍टार्ट भी नहीं हुई.

क्रेन से टो करके ले जाना पड़ा
किशोर ने बताया कि जब काफी देर तक उनकी कार स्‍टार्ट नहीं हुई तो आखिरकार उन्‍हें क्रेन बुलाकर उसे टो कराना पड़ा. कार को क्रेन से नोएडा स्थित सर्विस सेंटर लेकर गए, जहां उसे ठीक करने का खर्चा 5 लाख रुपये बताया गया. पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता किशोर ने इससे पहले भी ग्रीन ट्रिब्‍यूनल में शिकायत की थी कि उनके इलाके में अक्‍सर जलभराव रहता है, जिससे आम आदमी को नुकसान पहुंचता है.

कमिश्‍नर को भेजा लीगल नोटिस
किशोर ने अपने वकील के जरिये गाजियाबाद के म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्‍नर को भेजे नोटिस में कहा, ‘आप अपनी संवैधानिक ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे. म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्‍ट, पब्लिक हेल्‍थ एक्‍ट और इनवॉयर्नमेंटल प्रोटेक्‍शन लॉ के तहत आपके काम में लापरवाही साबित हुई. इसकी वजह से शिकायतकर्ता को मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचा है. इसकी क्षतिपूर्ति की जिम्‍मेदारी कॉरपोरेशन और उसके कमिश्‍नर की है. अगर 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो कमिश्‍नर के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.’

क्‍या दिया कमिश्‍नर ने जवाब
म्‍यूनिसिपल कमिश्‍नर विक्रमादित्‍य ने वैसे तो लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया लेकिन टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, कमिश्‍नर ने कहा कि शिकायतकर्ता को यह साबित करना होगा कि उनकी कार जलभराव की वजह से खराब हुई है. अगर उनकी कार जलभराव की वजह से खराब हुई है तो ऐसा अन्‍य कार मालिकों के साथ क्‍यों नहीं हुआ, जो उसी सड़क से गुजरी हैं. 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट आईएमडी ने पहले ही जारी कर दिया था. इससे पूरे एनसीआर में जलभराव की समस्‍या हुई, लेकिन कहीं और से वाहन खराब होने की शिकायत नहीं मिली.

क्‍या कहते हैं वहां के लोग
साहिबाबाद इलाके में जहां किशोर की कार खराब हुई, वहां के लोगों का कहना है कि बारिश में अक्‍सर जलभराव की समस्‍या हो जाती है. ट्रांस हिंडन इलाके में तो जलभ्‍राव एक आम समस्‍या बन गया है, खासकर इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा इलाके में. इस समस्‍या की वजह कॉरपोरेशन की ओर से नालियों की समय पर सफाई न होना है. इन समस्‍याओं के लिए पूरी तरह निगम ही जिम्‍मेदार है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

सड़क पर भरा पानी, फंस गई मर्सिडीज कार, मालिक ने निगम को भेजा नोटिस

Read Full Article at Source