
Rubika Liyaquat Show : वेनेजुएला नहीं, ये भारत है...जब रुबिका ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को दिया जवाब
न्यूज़ 18 इंडिया के लोकप्रिय शो 'गूंज' में एंकर रुबिका लियाकत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान पर सवाल किए, जिसमें उन्होंने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और मौजूदा हालात की तुलना वेनेजुएला के संकट से करने की कोशिश की थी. रुबिका लियाकत ने दो टूक कहा, ये वेनेजुएला नहीं है कि कोई भी आएगा उठाकर लेकर चला जाएगा, ये भारत है. उन्होंने चव्हाण को याद दिलाया कि भारत के लोकतंत्र की जड़ें इतनी गहरी और मजबूत हैं कि उसकी तुलना किसी विफल राष्ट्र से करना न केवल गलत है, बल्कि देश का अपमान भी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 day ago
