1 फरवरी को है रविवार, क्‍या फिर भी सरकार पेश करेगी बजट, कैबिनेट कमेटी ने क्‍लीयर कर दी डेट

1 day ago

Last Updated:January 07, 2026, 23:03 IST

Budget 2026 : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना 9वां बजट पेश करेंगी और खास बात ये है कि हाल फिलहाल में यह पहला ऐसा मौका है जब रविवार को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.

1 फरवरी को है रविवार, क्‍या फिर भी सरकार पेश करेगी बजट, क्‍लीयर हो गई डेटवित्‍तमंत्री इस बार रविवार को बजट पेश करेंगी.

नई दिल्‍ली. देश के हर नागरिक को 1 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहता है. कारण, इसी दिन सरकार देशभर के लोगों की नब्‍ज और जेब टटोलती है और उसी हिसाब से देश का बजट जारी करती है. इस बार भी 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना था, लेकिन इस बार रविवार पड़ रहा है. यही वजह थी कि अभी तब 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने को लेकर असमंजस बना हुआ था. संसद की कैबिनेट कमेटी ने अब सारा मामला क्‍लीयर कर दिया है कि इस बार का बजट 1 फरवरी को आएगा या किसी और दिन.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) ने बुधवार को बताया कि भले ही इस बार 1 फरवरी को रविवार को पड़ेगा, लेकिन बजट इसी दिन आएगा. सीसीपीए ने आज 1 फरवरी को बजट पेश करने के लिए हामी भर दी है. संसद के कलेंडर में भी अपडेट कर दिया गया है कि 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्‍तवर्ष 2026-27 का बजट पेश करेंगी. हाल फिलहाल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा.

राष्‍ट्रपति कब करेंगी संबोधित
सूत्रों का कहना है कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 जनवरी को संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगी और इसी के साथ संसद का बजट सत्र भी शुरू हो जाएगा. बजट सत्र शुरू होने के तत्‍काल बाद 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 28 जनवरी से 13 फरवरी के चलेगा, जबकि दूसरा भाग 9 मार्च से 2 अप्रैल के बीच चलेगा. इस बार भी बजट सत्र दो भाग में चलाया जाएगा. इससे पहले सीएनबीसी-टीवी-18 ने बताया था कि बजट की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 07, 2026, 23:03 IST

homebusiness

1 फरवरी को है रविवार, क्‍या फिर भी सरकार पेश करेगी बजट, क्‍लीयर हो गई डेट

Read Full Article at Source