कासरगोड, इडुक्की और मंजरी की अदालतों में RDX; ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट

20 hours ago

Last Updated:January 08, 2026, 19:25 IST

कासरगोड, इडुक्की और मंजरी की अदालतों में RDX; ईमेल से मचा हड़कंपकेरल पुलिस ने बताया कि जांच जारी है. (फाइल फोटो)

तिरुवनन्तपुरम. दक्षिण भारत के राज्य केरल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुरुवार को कासरगोड, इडुक्की और मंजरी की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अदालतों में बम की ये धमकियां ईमेल के माध्यम से मिली हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के कासरगोड, इडुक्की और मंजरी की अदालतों में बम से धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. पुलिस अभी तक ईमेल के स्रोत का पता नहीं लगा पाई है.

मैसेज में दावा किया गया था कि एक आत्मघाती हमलावर ने तीन आरडीएक्स विस्फोटक लगाए हैं और अधिकारियों को दोपहर से पहले न्यायाधीशों को खाली करने की चेतावनी दी गई थी. अलर्ट मिलने के बाद, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कासरगोड के विद्या नगर अदालत परिसर और इडुक्की के अदालत परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया. आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है. इडुक्की अदालत को मिले ईमेल में धमकी देने का दावा ‘तमिल लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ नामक एक समूह ने किया है. पुलिस इस दावे की पुष्टि कर रही है. राज्य में बम से संबंधित झूठी धमकियों की घटनाएं बढ़ गई हैं, और पुलिस ने ऐसे ईमेल भेजने वालों की पहचान करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्यव्यापी जांच शुरू कर दी है.

वहीं, बिहार में पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया. धमकी भरा संदेश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरती और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. इस दौरान कुछ समय के लिए कोर्ट की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी.

सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. संदेश में कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई. पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

January 08, 2026, 19:23 IST

homenation

कासरगोड, इडुक्की और मंजरी की अदालतों में RDX; ईमेल से मचा हड़कंप

Read Full Article at Source