Last Updated:January 07, 2026, 18:44 IST
Kathua Encounter Today: कठुआ के बिलावर जंगलों में 2026 की पहली मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के उन पाकिस्तानी आतंकियों को घेर लिया है जिन्होंने 26 मार्च को चार पुलिस जवानों को शहीद किया था. ये आतंकी 9 महीनों से फरार चल रहे थे. अब SOG और आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है.
कठुआ के घने जंगलों में चल रहा एनकाउंटर (File Photo)श्रीनगर: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. जिला कठुआ के बिलावर इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. यह साल 2026 का पहला बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है. सुरक्षाबलों ने उन पाकिस्तानी आतंकियों को घेर लिया है जिन्होंने पिछले साल 26 मार्च को कठुआ पुलिस के चार जवानों को शहीद किया था. पिछले 9 महीनों से ये आतंकी अपनी जगह बदल-बदल कर जंगलों में छिप रहे थे. स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) को आज सुबह इनकी सटीक लोकेशन मिली. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है.
सुरक्षाबलों के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. आतंकी घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों का फायदा उठा रहे थे. लेकिन पुलिस और सेना के जवान इन आतंकियों का खात्मा करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अब और तेज कर दिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इन आतंकियों को ढेर कर दिया जाएगा.
क्या 9 महीने बाद पूरा होगा जवानों की शहादत का बदला?
26 मार्च का वह दिन कठुआ पुलिस के लिए काफी दुखद था. उस दिन जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में हमारे चार बहादुर जवान शहीद हो गए थे. तब से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश में जुटी थीं. ये आतंकी काफी शातिर हैं और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. इन्होंने कठुआ के बिलावर और आसपास के घने जंगलों को अपना ठिकाना बना लिया था. आज 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने इन्हें अपनी नजरों के सामने घेर लिया है. अब दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है. यह उन शहीदों के परिवारों के लिए न्याय का समय है.
बिलावर के घने जंगलों में कैसे छिपे थे पाकिस्तानी आतंकी?
कठुआ का बिलावर इलाका अपनी घनी वनस्पति और मुश्किल रास्तों के लिए जाना जाता है. आतंकियों ने इसी का फायदा उठाकर यहां सुरक्षित ठिकाने बना लिए थे. स्थानीय खुफिया जानकारी के अनुसार ये आतंकी कई बार रिहायशी इलाकों के करीब भी देखे गए थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे घने जंगलों में गायब हो जाते थे. आज की मुठभेड़ में आतंकी एक मजबूत आड़ के पीछे छिपे हुए हैं.
About the Author
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें
Location :
Srinagar,Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
January 07, 2026, 18:40 IST

1 day ago
