Delhi Police Encounter: दिल्ली में LLB पास शूटर का एनकाउंटर, दो सगे भाइयों पर बरसाई थी 50 गोलियां

19 hours ago

Last Updated:January 08, 2026, 18:40 IST

एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी: दिल्ली के जाफराबाद में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या करने वाले दो खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को गोली मारी है. गाजीपुर पेपर मार्केट में हुई इस मुठभेड़ में हाशिम बाबा गैंग का शूटर और साजिश रचने वाला वकील घायल हुआ है. दोनों ने 50 राउंड फायरिंग कर एक मां के कोख को सूना कर दिया था.

दिल्ली में LLB पास शूटर का एनकाउंटर, दो सगे भाइयों पर बरसाई थी 50 गोलियांदिल्ली में हाशि बाबा गैंग के शूटर का एनकाउंटर.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके जाफराबाद में 16 दिसंबर 2025 को हुए उस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया था, जिसमें दो सगे भाइयों, नदीम और फजील की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस खूनी खेल का अंत आज 8 जनवरी 2026 की सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक साहसी एनकाउंटर के साथ किया. गाजीपुर पेपर मार्केट के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों असद अमीन और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें दोनों अपराधी घायल हुए हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पुख्ता सूचना मिली थी कि जाफराबाद हत्याकांड के वांछित आरोपी गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या ठिकाना बदलने के लिए आने वाले हैं. डीसीपी विक्रम सिंह के निर्देश पर एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुंडू की टीम ने सुबह-सुबह जाल बिछाया. जैसे ही आरोपियों को घेरा गया, उन्होंने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

कहां-कहां लगी गोली

इस दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए हेड कांस्टेबल प्रिंस और हेड कांस्टेबल मोहित ने गोलियों का सामना किया. दोनों जवानों को गोलियां लगीं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य शूटर असद अमीन और साजिशकर्ता मोहम्मद दानिश के पैरों में गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में दो शूटरों को लगी गोली.

क्यों हुई थी दो भाइयों की हत्या?

यह पूरी कहानी अवैध हथियारों के कारोबार और मुखबिरी के शक से जुड़ी है. जांच में सामने आया कि अगस्त 2025 में स्पेशल सेल ने दिल्ली के कुख्यात हथियार तस्कर सलीम पिस्टल को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान सलीम ने नदीम मृतक का नाम लिया था. जब पुलिस ने नदीम से पूछताछ की, तो उसने दानिश का नाम उगल दिया.

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया

मोहम्मद दानिश, जो पेशे से वकील (LLB) है, वह पुलिस की रडार पर आने से आगबबूला हो गया. उसे लगा कि नदीम की वजह से उसका पूरा नेटवर्क तबाह हो गया है. इसी गद्दारी का बदला लेने के लिए दानिश ने हाशिम बाबा गैंग के शूटरों के साथ मिलकर नदीम और उसके भाई को खत्म करने की साजिश रची. 16 दिसंबर को चौहान बांगर की गलियों में करीब आधे घंटे तक घात लगाने के बाद, दानिश और असद ने दोनों भाइयों पर करीब 50 राउंड गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

एक शूटर, दूसरा ‘कानून’ का जानकार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के प्रोफाइल ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है: मोहम्मद दानिश इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. वह एलएलबी पास है और कानून की बारीकियों को जानता था. वह हाशिम बाबा गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई का काम देखता था. पढ़े-लिखे होने के बावजूद उसने अपराध की राह चुनी और अपने नाम का खुलासा होने पर इतना हिंसक हो गया कि दो भाइयों की जान ले ली.

वहीं, असद अमीन, जिसकी उम्र 22 साल है हाशिम बाबा गैंग का एक खूंखार शूटर है. महज 22 साल की उम्र में उस पर हत्या और फायरिंग के 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह 2024 में जीटीबी अस्पताल में हुई फायरिंग की घटना में भी शामिल था. असद को गैंग में ‘शार्प शूटर’ के तौर पर जाना जाता है.

बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया है. एक .30 बोर 7.62 mm की पिस्टल, एक अत्याधुनिक .32 बोर की पिस्टल, एक 9 mm की सोफिस्टिकेटेड पिस्टल के साथ-साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखे और वारदात में इस्तेमाल की गई सुजुकी एक्सेस स्कूटी बरामद की गई है.

हाशिम बाबा गैंग पर पुलिस का कड़ा प्रहार

डीसीपी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी दिल्ली में संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी जीत है. हाशिम बाबा गैंग लंबे समय से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रंगदारी, हत्या और हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है. दानिश और असद की गिरफ्तारी से इस गैंग के सप्लाई चेन और शूटर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान इन्हें किन-किन लोगों ने पनाह दी थी. दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी की सड़कों पर खौफ पैदा करने वाले अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है. घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें कड़ी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 08, 2026, 18:40 IST

homecrime

दिल्ली में LLB पास शूटर का एनकाउंटर, दो सगे भाइयों पर बरसाई थी 50 गोलियां

Read Full Article at Source