Last Updated:July 12, 2025, 00:24 IST
Aaj ka Vrishchik Rashifal 12 July: चंद्रमा द्वितीय भाव में रहेगा और फिर तृतीय भाव में प्रवेश करेगा, जो धन आगमन और मानसिक मनोरथों की पूर्ति के लिए अच्छा है. सूर्य अष्टम भाव में होने के कारण पीड़ा कारक योग बन रहा...और पढ़ें
दरभंगा: 12 जुलाई 2025 का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, उनके लिए आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा या फिर होगा कुछ अशुभ. इस बारे में ज्योतिषीय गणना क्या कहती है. ये सब जानकारी हम आपको ज्योतिष के जानकार डॉक्टर कुणाल कुमार झा के जरिए देंगे. डॉक्टर कुणाल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. उनसे यह भी जानेंगे कि क्या वृश्चिक राशि वालों के ग्रह में कोई दोष है या फिर कुंडली में कोई खोट है. अगर ऐसा कुछ है भी तो उसका उपाय क्या है. ये सब हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.
आज 12 जुलाई 2025 को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए एक मिश्रित दिन हो सकता है. अच्छे समय के साथ बुरा भी होगा यानि जेल तक जा सकते हैं. डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार, आज का समय कुछ चुनौतियों के साथ आ रहा है लेकिन, कुछ अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं.
ग्रहों की स्थिति
चंद्रमा द्वितीय भाव में रहेगा और फिर तृतीय भाव में प्रवेश करेगा, जो धन आगमन और मानसिक मनोरथों की पूर्ति के लिए अच्छा है .सूर्य अष्टम भाव में होने के कारण पीड़ा कारक योग बन रहा है .मंगल धर्म भाव में होने के कारण कष्ट कारक योग बना रहा है .बृहस्पति असमस्त होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. शनि पंचमस्त होने के कारण धन और पुत्र के पक्ष में ह्रास कारक योग बन रहा है .केतु भाग्य भाव में होने के कारण बंधन कारक योग बना रहा है, जो जेल जैसी स्थिति का संकेत दे सकता है .
उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को निम्नलिखित उपाय करने चाहिए. ज्योतिषाचार्य डॉ कुणाल कुमार झा के द्वारा वृश्चिक राशि के जातकों के कुछ उपाय बताया गया है जिसको करके आप अपने ग्रह नक्षत्र को सुधार सकते हैं. जैसे कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए . साथ में वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ भी करें .चमेली के पुष्प का पौधा लगाएं .चमेली के तेल का दान करें किसी ब्राह्मण को दें .आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है. कुछ चुनौतियों के साथ-साथ अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं . उपायों को करने से अशुभत्व में कमी हो सकती है और शुभत्व की प्राप्ति हो सकती है.
Location :
Darbhanga,Bihar