Last Updated:May 20, 2025, 07:26 IST
Coronavirus New Variant: सिंगापुर और हांगकांग में कोरोना मामलों में वृद्धि से हाहाकार मचा है. भारत में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सरकार ने तैयारियों की समीक्षा की है. नए वेरिएंट से मामलों में तेजी आई है. एक ...और पढ़ें

हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
Coronavirus New Variant: दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इस कारण हर तरफ चिंता दिख रही है. सिंगापुर और हांगकांग में हाहाकार जैसी स्थिति बन गई है. इस बीच भारत सरकार ने भी समय रहते अपनी तैयारियों की समीक्षा की है. बीती रात दिल्ली में इसको लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी हुई. भारत में स्वास्थ्य अधिकारी सिंगापुर और हांगकांग में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों पर नजर रख रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों का दावा किया कि देश में कोरोना वायरस संबंधी मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है.
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपात चिकित्सा राहत प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक हुई. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि बैठक में निष्कर्ष निकला कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है. 19 मई तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की मौजूदा संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम है. इनमें से लगभग सभी मामले मामूली हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.
दुनिया में कोरोना की स्थिति
कोविड-19 मामलों में वृद्धि: सिंगापुर और हांगकांग में इस महीने कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी गई. सिंगापुर में एक सप्ताह में 28% की बढ़ोतरी (11,100 से 14,200 मामले) देखी गई. हांगकांग में मौत: हांगकांग में एक साल में सबसे अधिक साप्ताहिक मौत (31 मौत) दर्ज की गई. अस्पताल में भर्ती की स्थिति: सिंगापुर में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 30% की वृद्धि हुई, जबकि हांगकांग में गंभीर मामलों और मृत्यु दर में वृद्धि देखी गई. स्वास्थ्य विभाग की तैयारी: दोनों शहरों की सरकारें स्थिति पर नजर रख रही हैं, लोगों से टीकाकरण कराने और कोविड-19 नियमों (मास्क पहनना, हाथ धोना, कोरेंटाइन होना) का पालन करने की अपील की है. सिंगापुर में टीकाकरण अभियान: सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च जोखिम वाले लोगों से बूस्टर डोज लेने का अनुरोध किया है. हांगकांग में तैयारी: हांगकांग की स्वास्थ्य प्राधिकरणों ने लोगों से बार-बार टेस्ट कराने, पॉजिटिव होने पर कोरेंटाइन होने और टीकाकरण का आग्रह किया है. नए वेरिएंट: दोनों शहरों में ओमिक्रॉन JN.1 वेरिएंट के उप-वेरिएंट (सिंगापुर में LF.7 और NB.1.8) के कारण मामले बढ़ रहे हैं. वेरिएंट की गंभीरता: स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इन नए वेरिएंट के अधिक संक्रामक या गंभीर होने का कोई सबूत नहीं है, लेकिन मामले बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव पड़ रहा है. घनी आबादी का प्रभाव: दोनों शहरों की घनी आबादी वायरस के तेजी से फैलने का प्रमुख कारण है. प्रतिरक्षा में कमी: विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण या पिछले संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा कमजोर होने के कारण यह नई लहर आई है.न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें