ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस सीमाई इलाके का दौरा करेंगे PM, पाक के लिए खास संदेश

8 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 11:41 IST

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर का दौरा करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस सीमाई इलाके का दौरा करेंगे PM, पाक के लिए खास संदेश

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर जाएंगे.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर का दौरा करेंगे.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दौरा.बीकानेर-मुंबई नई साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन.

निवेदिता सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर का दौरा करेंगे. यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद हो रहा है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. बीकानेर पाकिस्तान सीमा से करीब 150-200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण जिला है. ऐसे में इस पीएम मोदी का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने का संदेश देगा.

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई थी. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का जवाब थी. इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को नष्ट किया गया. इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया. पीएम मोदी ने इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों का करारा जवाब देगा.

बीकानेर का दौरा इस ऑपरेशन के बाद पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र में पीएम की मौजूदगी को दर्शाता है. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली 1,050 किलोमीटर लंबी सीमा है और बीकानेर उन जिलों में शामिल है जो इस सीमा पर स्थित हैं. अन्य जिले जैसे बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर भी इस सीमा को साझा करते हैं. किसी भी तनाव की स्थिति में बीकानेर रक्षा के लिहाज से अहम है.

पीएम का कार्यक्रम

पीएम मोदी नाल एयरबेस पर उतरेंगे जो भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 150 किलोमीटर दूर है. यहां वे भारतीय वायु सेना के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे. इससे पहले 13 मई को उन्होंने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की थी. इसके बाद वे बीकानेर शहर से 30 किलोमीटर दूर देशनोक जाएंगे जहां वे प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे.

देशनोक रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी एक नई साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन करेंगे जो बीकानेर और मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच चलेगी. साथ ही वे देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे.

बीकानेर-मुंबई ट्रेन और रेलवे स्टेशन

बीकानेर और मुंबई के बीच नई ट्रेन साप्ताहिक होगी. यह बांद्रा टर्मिनस से सोमवार को और बीकानेर से बुधवार को रवाना होगी. यह ट्रेन 1,213 किलोमीटर की दूरी 22 घंटे में तय करेगी जबकि वापसी का सफर 21 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा. ट्रेन की औसत गति 55-57 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 19 स्टेशनों को जोड़ेगी जिनमें वापी, सूरत, अहमदाबाद और जोधपुर शामिल हैं. ट्रेन का आधिकारिक शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है.

इसके अलावा, पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इनमें राजस्थान के आठ स्टेशन शामिल हैं- फतेहपुर शेखावटी, राजगढ़, गोविंदगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, मंडावर महुआ रोड, बूंदी और मंडलगढ़. सबसे ज्यादा 19 स्टेशन उत्तर प्रदेश से हैं, जिनमें बिजनौर, सहारनपुर, आगरा, गोवर्धन और बरेली सिटी शामिल हैं. गुजरात के 18 स्टेशन और महाराष्ट्र के 15 स्टेशन भी इस योजना में शामिल हैं. ये स्टेशन स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को दर्शाएंगे.

सुरक्षा और विकास का संदेश

पीएम का यह दौरा न केवल रेलवे के विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सीमा पर सुरक्षा को लेकर भी मजबूत संदेश देगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था, लेकिन हाल ही में श्रीगंगानगर में ड्रोन देखे जाने से सतर्कता बरती जा रही है. बीकानेर में पीएम का दौरा स्थानीय लोगों और जवानों का मनोबल बढ़ाएगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस सीमाई इलाके का दौरा करेंगे PM, पाक के लिए खास संदेश

Read Full Article at Source