पाक‍िस्‍तानी तो ड्रोन ही नहीं चला पा रहे थे... सेना के जांबाजों का गजब खुलासा

2 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 19:38 IST

Operation Sindoor: 7-8 मई 2025 की रात को भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तकनीकी विफलता उजागर हुई. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर 300-400 ड्रोन गिराए.

पाक‍िस्‍तानी तो ड्रोन ही नहीं चला पा रहे थे... सेना के जांबाजों का गजब खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सेना अभी भी अलर्ट मोड में है.

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने 300-400 पाकिस्तानी ड्रोन गिराए.पाकिस्तानी सेना ड्रोन चलाने में विफल रही.भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बंकर और लॉन्चिंग पैड तबाह किए.

7-8 मई 2025 की रात को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक ऐसी घटना हुई, जिसने पाकिस्तानी सेना की तकनीकी विफलता को सामने ला द‍िया. भारतीय सेना के एक जवान ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने न केवल सीजफायर का उल्लंघन किया, बल्कि ड्रोन और मिसाइल हमलों की असफल कोशिशें भी की. लेकिन सबसे खास बात जो हमने देखी, तमाम पाक‍िस्‍तानी तो ड्रोन ही नहीं चला पा रहे थे.

भारतीय सेना के जवान ने बताया, “7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हमने उनकी तीव्रता देखकर भांप ल‍िया और कुछ ही सेकंड में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. हमारी मीडियम मशीन गन (MMG) ने उनके बंकर और लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ. जवान ने आगे कहा, जब पाकिस्तान हमारी गोलीबारी का जवाब नहीं दे पाया, तो उसने हताशा में हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

#WATCH | J&K | A soldier of the Indian Army says, “This episode took place on the intervening night of 7-8 May. Pakistan violated the ceasefire. We studied the pattern of fire and retaliated accordingly within seconds. We destroyed their bunkers and launching pads and inflicted… https://t.co/k2GYXdd2N9 pic.twitter.com/beRA8RSNwP

— ANI (@ANI) May 20, 2025

पाकिस्तानी ड्रोन की हास्यास्पद विफलता
पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवान ने इसका मजेदार खुलासा किया. उसने बताया क‍ि पाकिस्तान ने ड्रोन भेजे, लेकिन चूंकि ये ड्रोन विदेशी थे, उनके सैनिकों को इन्हें संभालने की ट्रेनिंग ही नहीं थी. हमने उनके सैकड़ों ड्रोन आसमान में ही नष्ट कर दिए. भारतीय सेना का हाई क्‍वाल‍िटी एयर ड‍िफेंस, जिसमें S-400 ट्रायम्फ और इंटीग्रेटेड काउंटर UAS ग्रिड शामिल हैं, ने अवंतीपुरा, पठानकोट, और भुज में ड्रोन हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया.

400 ड्रोन एक ही रात में मार ग‍िराए
जवानों ने बताया क‍ि हमने 300-400 पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम किया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को चार जगहों पर भारी नुकसान पहुंचाया. एक सैन्य अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के MALE UAVs 7-8 मई की रात को पूरी तरह फ्लॉप रहे. वे हमारे महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना नहीं बना पाए. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी ये खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया, फिर भी उनके ड्रोन और मिसाइल हमले असफल रहे.

authorimg

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

पाक‍िस्‍तानी तो ड्रोन ही नहीं चला पा रहे थे... सेना के जांबाजों का गजब खुलासा

Read Full Article at Source