MBA के बाद बनीं IPS, अब करेंगी मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच, कौन हैं वाहिनी?

8 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 11:41 IST

Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah, IPS Vahini Singh, Who is IPS Vahini Singh: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ है. जिसमें एक महिल...और पढ़ें

MBA के बाद बनीं IPS, अब करेंगी मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच, कौन हैं वाहिनी?

IPS Story, Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah: कौन हैं महिला आईपीएस वाहिनी सिंह?

हाइलाइट्स

मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर SIT जांच.IPS वाहिनी सिंह डिंडौरी की SP हैं.वाहिनी सिंह का ट्रांसफर शादी के आधार पर हुआ.

Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कथित टिप्पणी के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT)का गठन किया गया है.एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने किया है.इस तीन सदस्‍यीय एसआईटी में सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG)प्रमोद वर्मा,भोपाल के उप महानिरीक्षक (DIG)कल्याण चक्रवर्ती के अलावा एक महिला आईपीएस का नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल है.आइए आपको बताते हैं कि ये महिला आईपीएस कौन हैं?

Who is IPS Vahini Singh: इस महिला अधिकारी का नाम वाहिनी सिंह है. वाहिनी सिंह, वर्तमान में डिंडौरी की पुलिस अधीक्षक (SP)हैं.ips.gov.in की वेबसाइट पर दी गई आईपीएस लिस्‍ट में उनका नाम वहनी सिंह (Vahni Singh) दर्ज है.19 मार्च 1988 को जन्‍मीं वाहिनी सिंह मूल रूप से राजस्‍थान की रहने वाली हैं.

IPS Story, Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah, IPS Vahini Singh: वाहिनी सिंह ने किया है एमबीए.

वाहिनी सिंह ने एमबीए के बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 2013 में उनका सेलेक्‍शन आईपीएस के लिए हुआ. एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्‍हें 2014 में पंजाब कैडर का आईपीएस नियुक्‍त किया गया.वह शुरू में पंजाब पुलिस में तैनात रहीं. 22 दिसंबर 2014 को उनकी नियुक्‍ति पुलिस विभाग में हुई. 14 अगस्‍त 2023 को वह पुलिस हेडक्‍वार्टर भोपाल में इंटेलीजेंस एआईजी के पद पर कार्यरत थीं. उसके बाद वह इन दिनों डिंडौरी एसपी के पद पर तैनात हैं.इससे पहले वह एसपी निवाड़ी भी रही हैं.

IPS Story, Sofiya Qureshi News, MP Minister Vijay Shah: आईपीएस वाहिनी सिंह का ट्रांसफर आदेश.

IPS Vahini Singh Story: शादी के आधार पर तबादला

बाद में वाहिनी सिंह का तबादला मध्‍य प्रदेश कैडर में हो गया. 17 दिसंबर 2015 को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफ‍िकेशन में उनका तबादला आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि उनकी शादी मध्‍य प्रदेश कैडर के आईपीएस नगेन्‍द्र सिंह से होने के आधार पर वाहिनी सिंह का ट्रांसफर पंजाब कैडर से मध्‍य प्रदेश कैडर में किया जाता है. तब से वह मध्‍य प्रदेश में कार्यरत हैं.

IAS, IPS बनने की फ्री कोचिंग का मौका, फटाफट कर दें अप्‍लाई

IPS Vahini Singh News: कब-कब सुर्खियों में रहीं वाहिनी सिंह

वाहिनी सिंह को अब एसआईटी जांच टीम का सदस्‍य बनाया गया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं. इससे पहले वह 4 साल पहले तब भी चर्चा में आईं थीं. जब तत्‍कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे.उस समय वाहिनी सिंह निवाड़ी एसपी थीं. भास्‍कर में छपी एक खबर के मुताबिक तब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की मीटिंग में वाहिनी सिंह से कहा था कि आपके आपके लाइफ पार्टनर आपके(सरकारी)काम में इंटरफियर करते हैं. बता दें कि वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह भी आईपीएस अफसर हैं. जब वह भिंड जिले के एसपी थे, तब उन पर रेत माफ‍िया से सांठगांठ करने के आरोप लगे थे. इस बारे में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.जिसके बाद उन्‍हें हटा दिया गया था.

YouTuber Jyoti Malhotra: 12वीं बाद नौकरी ढूंढ़ने लगी ज्योति, जानिए कहां-कहां किया काम?

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

MBA के बाद बनीं IPS, अब करेंगी मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच, कौन हैं वाहिनी?

Read Full Article at Source