Lawrence Bishnoi brother Anmol: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने के मामले में वांछित अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है. जिसके बारे में अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग की तरफ से जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर जानकारी दी गई है. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उस पर भारत में किए गए क्राइम से जुड़ा कोई आरोप वहां नहीं था.
3 बड़े मामलों में वांटिड
अनमोल बिश्नोई पर भारत में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है, जिसमें कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है. हालांकि, अमेरिका में उसको भारत में किए गए किसी अपराध के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया. बल्कि, उसको अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था, जिसके तहत अब उसका प्रत्यर्पण भारत को किया जा रहा है.

1 hour ago
