Last Updated:November 18, 2025, 18:57 IST
ECI और CEO West Bengal ने स्पष्ट किया कि SIR या वोटर लिस्ट सुधार में OTP नहीं मांगा जाता. OTP मांगने वाले फ़र्ज़ी हैं. शिकायत के लिए WhatsApp, फोन या ईमेल का उपयोग करें. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कई मामले सामने आए थे जहां पर कुछ लोग फर्जी BLO बनकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि उन्हें मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर करें.
पश्चिम बंगाल में चल रहा है SIR का कार्यक्रम और इस दौरान कई लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोलकाता/नई दिल्ली: मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने साफ किया है कि स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) या मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया में जनता से कभी भी OTP नहीं मांगा जाता है. आयोग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाए या कोई व्यक्ति OTP बताने को कहे, तो यह पूरी तरह फ़र्ज़ी और धोखाधड़ी है.
हाल में कोलकाता व अन्य जिलों में शिकायतें आई थीं कि कुछ लोग खुद को चुनाव आयोग का प्रतिनिधि बताकर OTP की मांग कर रहे हैं. कई नागरिक भ्रम में OTP साझा कर देते हैं. आशंका है कि कोई गिरोह इस तरीके से धोखाधड़ी कर रहा है.
चुनाव आयोग ने जारी किया ये प्रेस नोट
चुनाव आयोग ने क्या कहा है?
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ECI या CEO West Bengal की तरफ से न तो OTP भेजा जाता है, न ही किसी प्रक्रिया के लिए OTP मांगा जाता है. SIR या वोटर लिस्ट अपडेट से जुड़े किसी भी काम के लिए OTP देने की जरूरत नहीं है.
ECI की बड़ी मीटिंग
राष्ट्रीय चुनाव आयुक्त ने 12 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ SIR की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने विस्तृत रिपोर्ट पेश की. आयोग सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया संतोषजनक बताई गई है. घर-घर फॉर्म वितरण लगभग पूरा हो चुका है और अब अपलोडिंग की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.शिकायत दर्ज करने के लिए विशेष व्यवस्था
अगर किसी को SIR फॉर्म नहीं मिला है या कोई OTP मांगता है, तो नागरिक तुरंत शिकायत कर सकते हैं:
शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर/ईमेल WhatsApp: 9830078250 फोन: 1950, 22310850 ईमेल: (CEO कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक ईमेल)नागरिक WhatsApp, कॉल या ईमेल—किसी भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 18, 2025, 18:57 IST
क्या SIR में आपसे BLO मांग सकता है OTP? चुनाव आयोग ने बताई सच्चाई

1 hour ago
