Last Updated:November 18, 2025, 20:05 IST
Maharashtra Local Body Election 2025: महाराष्ट्र के सातारा में नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव की जंग शुरू हो गई है. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. एक तरफ राज्य में महायुति के भीतर घमासान मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद चुनाव में महायुति कहीं मिलकर तो कहीं एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसी तरह, सातारा में नगर परिषद चुनाव में भाजपा ने जीत का खाता खोल लिया है. यहां भाजपा ने राष्ट्रवादी अजित पवार गुट को करारा झटका दिया है.
बीजेपी ने महाराष्ट्र के सतारा में निर्विरोध जीत ली पांच सीटें नई दिल्ली. बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 नवंबर को शपथ ग्रहण से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. इस बार यह खुशखबरी बिहार से नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सातारा जिले से आई है, जहां नगर परिषद चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार बढ़त बना ली है. सातारा के मलकापुर नगर परिषद चुनाव में पार्टी के 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. चुनावी राजनीति में इस तरह की जीत को बड़ी राजनीतिक उपलब्धि माना जाता है क्योंकि इसमें विपक्ष के मैदान छोड़ने का सीधा संकेत होता है.
महायुति में खींचतान, लेकिन सातारा में BJP का वन-वे शो
न्यूज 18 मराठी की खबर के अनुसार, राज्य की राजनीति में महायुति (बीजेपी–शिवसेना–राकांपा अजित पवार गुट) के भीतर मनमुटाव जारी है. कई शहरों में सीटों को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है तो कहीं गठबंधन टूट रहा है. कहीं साथी दल एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, लेकिन इस राजनीतिक उलझन के बीच सातारा में बीजेपी ने अपनी रणनीति से बाजी पलट दी. सातारा जिले के मलकापुर नगर परिषद में बीजेपी ने अपना खाता सिर्फ खोला ही नहीं, बल्कि विपक्ष को शुरू में ही करारा झटका दे दिया है. यहां पांच वार्डों में बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ कोई नामांकन ही नहीं रहा, जिसके चलते वे सीधे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए.
चुनाव से पहले बीजेपी का मजबूत शो में कौन-कौन जीता?
वार्ड नंबर 4: सुनील खैरे वार्ड नंबर 7: हनमंतराव जाधव वार्ड नंबर 7: सुनीता पोल वार्ड नंबर 9: जोत्सना शिंदे वार्ड नंबर 9: दीपाली पवारनामांकन पत्रों की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इन सीटों पर किसी विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा. इससे न सिर्फ भाजपा को रणनीतिक बढ़त मिली बल्कि सशक्त संगठन क्षमता का भी संदेश दिया.
अतुल भोसले का असर और बीजेपी का ‘सातारा मॉडल’ सफल
सातारा भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ. अतुल भोसले इस जीत के प्रमुख रणनीतिकार माने जा रहे हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा ने मलकापुर में डोर-टू-डोर कैंपेन, बूथ नेटवर्क और स्थानीय मुद्दों पर अपनी पकड़ मजबूत की. बताया जाता है कि भाजपा पहले से ही सतारा और कराड में नगर परिषद चुनावों के लिए तैयारी में जुटी थी. यह भी दिलचस्प है कि जहां कराड में शिवसेना और भाजपा के उम्मीदवार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं मलकापुर में भाजपा को अकेले ही बढ़त मिली. इससे यह संदेश गया कि भले ही महायुति में मतभेद हों, पर सातारा का स्थानीय संगठन मजबूत और अनुशासित तरीके से काम कर रहा है.
महाराष्ट्र के सतारा में बीजेपी के इन पांच उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीता है.
राकांपा (अजित पवार गुट) को बड़ा झटका
मलकापुर में एनसीपी (अजित पवार गुट) की उम्मीदें थीं कि वे समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर मोर्चा मजबूत करेंगे, लेकिन अतुल भोसले की आक्रामक रणनीति ने यह समीकरण बिगाड़ दिया. बीजेपी ने यहां पहले ही संकेत दिया था कि कुछ नगर परिषदों में वे सीधे मुकाबले के लिए तैयार हैं और फिर ऐसा ही हुआ. राकांपा द्वारा प्रस्तावित गठजोड़ सफल नहीं हुआ, और बीजेपी ने इसका सीधा फायदा उठाते हुए पांच सीटें विपक्ष के मैदान में उतरे बिना ही जीत लीं.
बिहार में शपथ ग्रहण से पहले ‘गुड न्यूज’
बिहार में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण से पहले सातारा की इस निर्विरोध जीत ने भाजपा के लिए उत्साह को और बढ़ा दिया है. यह चुनाव छोटा है, लेकिन इसका राजनीतिक संदेश बड़ा है भाजपा स्थानीय चुनावों में भी अपनी पकड़ मज़बूत कर रही है, और संगठनात्मक स्तर पर विपक्ष को चुनौती देने की क्षमता रखती है.
आगे की लड़ाई और भी दिलचस्प
महाराष्ट्र में आने वाले महीनों में कई नगर परिषद और निकाय चुनाव होने हैं. सातारा की इस सफलता ने भाजपा के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है. इससे पहले कि बड़ा चुनावी रण शुरू हो, भाजपा ने यह दिखा दिया है कि वह हर स्तर पर मुकाबले के लिए तैयार है.
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 18, 2025, 20:05 IST
बिहार में शपथ ग्रहण से 1 दिन पहले, BJP ने यहां जीत लिया चुनाव और...

1 hour ago
