प्लेन नहीं घुसा पाए तो गुब्बारे छोड़े, पाक की करतूत में दिखी मुनीर की हताशा

1 hour ago

Last Updated:November 18, 2025, 20:54 IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में PIA लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर आसपास के इलाके की तलाशी ली. फिलहाल पुलिस इसके यहां आने की वजह और किसी अन्‍य संदिग्ध गतिविधि की संभावना की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस वक्‍त बॉर्डर के क्षेत्र में अलर्ट हैं.

प्लेन नहीं घुसा पाए तो गुब्बारे छोड़े, पाक की करतूत में दिखी मुनीर की हताशापाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्‍बरा मिला.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान की आर्मी अपना एक फाइटर जेट भारत की सीमा में नहीं घुसा पाई. वहीं इंडियन एयर फोर्स के जेट पाकिस्‍तान में घुसकर उनके 9 एयरबेस को निशाना बनाकर वापस लौट आए. पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की यह हताशा अब बॉर्डर पर ओछी हरकतों के जरिए नजर आने लगी है. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव बडाली के खेतों में काम कर रहे एक किसान को एयरोप्लेन के आकार जैसा एक अजीब-सा गुब्बारा दिखाई दिया. इस गुब्बारे पर बड़े अक्षरों में PIA यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा था, साथ ही उर्दू में भी कुछ शब्द दर्ज थे. सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह का गुब्बारा मिलना स्थानीय ग्रामीणों के लिए चौंकाने वाला था. देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और लोग मौके पर जमा होने लगे.

गांववालों ने पुलिस को दी जानकारी
किसान ने स्थिति की गंभीरता समझते हुए तुरंत ग्रामीणों को जानकारी दी और फिर पुलिस को घटना से अवगत कराया. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर आसपास की मिट्टी, खेतों और झाड़ियों की बारीकी से तलाशी ली, ताकि किसी अन्य संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का संकेत मिल सके. शुरुआती जांच में किसी तरह का विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.

जांच एजेंसियां कर रही तफ्तीश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि गुब्बारा हवा के रुख के साथ यहां पहुंचा या इसके पीछे किसी नियोजित गतिविधि की संभावना है. सीमावर्ती इलाके में पहले भी इस तरह के PIA वाले गुब्बारे या चीनी लालटेन जैसी वस्तुएं मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिन्हें अक्सर मानसून के मौसम, त्योहारों या सीमा पार के कार्यक्रमों के दौरान छोड़ा जाता है. फिर भी सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं.

सेना देगी करारा जवाब
घटना के बाद स्थानीय लोगों की जिज्ञासा और चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ी है. पुलिस ने गांव वालों से अपील की है कि भविष्य में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर उसे छूने की कोशिश न करें और तुरंत सूचना दें. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस गुब्बारे की उत्पत्ति और संभावित उद्देश्य की जांच में जुटी हैं. भारतीय सेना एक दम सतर्क है अगर पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारतीय सेना इसका करारा जवाब देगी.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

Location :

Samba,Samba,Jammu and Kashmir

First Published :

November 18, 2025, 20:50 IST

Read Full Article at Source