Last Updated:November 18, 2025, 16:38 IST
Kota News : कोटा के एमबीएस अस्पताल में हुई 17 की लड़की की मौत ने पुलिस को चक्करघनी कर दिया है. इस लड़की को बीते रविवार रात को एक लड़का अस्पताल लेकर आया था. लेकिन लड़की की मौत होते ही वह गायब हो गया. लड़की के परिजनों ने लड़के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के संग ही घर से भागी थी.
बेटी का शव देखकर बिलख पड़े परिजन.कोटा. उदयपुर से घर से भागी नाबालिग लड़की की कोटा में हुई मौत पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. कोटा की नयापुरा थाना और उदयपुर जिले की पुलिस की टीमों ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. लेकिन फिलहाल लड़की की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लड़की के साथ कौन लड़का था? उसकी भी अभी तक सही रूप से पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे पुलिस के लिए यह केस चुनौती बन गया है. बहरहाल वह केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर के अंबा माता थाने में छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. छात्रा के परिजनों ने इसके लिए मनीष नाम के युवक को जिम्मेदार ठहराया था. मनीष का फिलहाल कोई सुराग हाथ नही लग पाया है. परिजनों ने मनीष पर पहले भी बेटी से छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा कि मनीष आपराधिक किस्म का लड़का है. उसे कई बार पाबंद भी करवाया गया. लेकिन फिर भी उसने उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने की वारदात को अंजाम दे डाला. परिजनों ने इस मामले में जल्द जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह था पूरा मामला
जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि बूंदी निवासी 17 वर्षीय लड़की अपने ननिहाल में उदयपुर रहती थी. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही 14 सितंबर को लड़की बिना बताए घर से लापता हो गई थी. 16 नवंबर की रात को वह उदयपुर से बस में बैठकर कोटा आ रही थी. उस समय उसके साथ एक लड़का भी था. उसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर लड़का उसे लेकर एमबीएस अस्पताल गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
लड़की की मौत के बाद लड़का गायब हो गया
लड़की की मौत के बाद उसके साथ जो लड़का था वह गायब हो गया. उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. नयापुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह लड़का कौन था उसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन परिजनों ने बेटी के लापता होने के बाद मनीष नाम के युवक पर उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर माना जा है कि वह लड़का मनीष ही था. फिलहाल पुलिस इस केस में कई एंगल से काम कर रही है. उसने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 16:38 IST

1 hour ago
