Last Updated:November 18, 2025, 16:15 IST
Bengaluru News: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद, बेंगलुरु मेट्रो को एक ईमेल मिला. इसमें एक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट करने की धमकी दी गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट की धमकीBengaluru News: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट के बाद अब बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) को मंगलवार को एक ईमेल मिला, जिसमें एक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट की धमकी दी गई थी. ईमेल भेजने वाले ने मेट्रो स्टाफ पर अपनी तलाकशुदा पत्नी के उत्पीड़न का आरोप लगाया और बदले में एक स्टेशन पर हमला करने की चेतावनी दी.
BMRCL ने पुलिस को तुरंत सूचित किया. इसके बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2) और 351(3) के तहत FIR दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी. ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं.
पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई
बता दें, यह धमकी 10 नवंबर को दिल्ली रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के दो दिन बाद आई है. उस धमाके में 13 लोग मारे गए और कई घायल हुए थे. घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई और वाहनों की रैंडम जांच शुरू कर दी गई. इसके बाद, साथ हीं, बेंगलुरु और दिल्ली में हुई इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं.
इसके अलावा, दिल्ली में भी हाल ही में बम धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं. 12 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम धमकी मिली, जिसे बाद में झूठा पाया गया. 13 नवंबर को टोरंटो से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI188 को भी बम धमकी का संदेश मिला, लेकिन उड़ान सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंची.
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क
एयर इंडिया प्रवक्ता ने सुरक्षा अलर्ट की पुष्टि की. इसके बाद, बेंगलुरु और दिल्ली में हुई इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. यात्रियों से भी सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
November 18, 2025, 16:15 IST

1 hour ago
