लंबी वेटिंग, विमान लेट और...IGI से क्यों टेकऑफ-लैंड नहीं हो पा रहीं फ्लाइट्स?

3 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 09:59 IST

Delhi IGI Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर आज यानी शुक्रवार सुबह हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली आने वाली और यहां से जाने वाली दोनों फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं.

लंबी वेटिंग, विमान लेट और...IGI से क्यों टेकऑफ-लैंड नहीं हो पा रहीं फ्लाइट्स?दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण में तकनीकी खामी, 100 से अधिक उड़ानें विलंबित

Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज यानी शुक्रवार सुबह से ही अफरा-तफरी मची हुई है. दिल्ली एयर पोर्ट से आने और जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ चुकी है. दिल्ली के इंटरनेशनल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स न लैंड कर पा रही हैं और न टेकऑफ. एक-एक घंटे लोगों को अपनी फ्लाइट का इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एटीसी यानी हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. इसके कारण यात्री लंबा इंतजार कर रहे हैं. वे विमानों के लेट होने से परेशान हैं.

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर यात्रियों की परेशानी चरम पर है. लंबी प्रतीक्षा, लगातार उड़ानों में देरी और अचानक डायवर्जन ने हजारों यात्रियों को हलकान कर दिया है. आज यानी 7 नवंबर 2025 को ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई. इससे हवाई यातायात में भारी अवरोध पैदा हो गया. इसके चलते यात्री अपने गंतव्य पर सही समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियां लगातार फ्लाइट्स का अपडेट दे रही हैं.

बहुत व्यस्त है दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) हर दिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है. यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम से तकनीकी समस्याओं के कारण हवाई यातायात नियंत्रक स्वचालित रूप से उड़ान योजनाएं प्राप्त करने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में कुछ समस्याएं हैं. एएमएसएस स्वचालित निगरानी प्रणाली (एएमएस) के लिए जानकारी प्रदान करता है.

आखिर कारण क्या है?

सूत्रों ने बताया कि यातायात नियंत्रक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ‘मैन्युअल’ रूप से उड़ान योजनाएं तैयार कर रहे हैं, जिसमें अधिक वक्त लगता है और इसके परिणामस्वरूप कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के कारण हवाई अड्डे पर हवाई यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है और अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं. विमानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान में लगभग 50 मिनट की देरी हो रही है. सूत्रों के अनुसार, इसके अलावा, हवाई ट्रैफिक की बढ़ती संख्या और निर्माण कार्य भी योगदान दे रहे हैं.

एयरलाइंस कंपनियों ने क्या कहा

स्पाइसजेट ने ट्रेवल अपडेट दिया है. स्पाइसजेट ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन फिलहाल प्रभावित है. इस व्यवधान का असर दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों की उड़ानों पर पड़ रहा है. इससे होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारे क्रू और ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता कर रही हैं और इस प्रभाव को कम करने और जल्द से जल्द सामान्य उड़ानें शुरू करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://spicejet.com/#status के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें.’

वहीं, इंडिगो ने कहा, ‘यर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन में फिलहाल देरी हो रही है. परिणामस्वरूप, दिल्ली और कई उत्तरी क्षेत्रों में उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. हम समझते हैं कि ज़मीन पर और विमान में, दोनों जगह लंबे समय तक प्रतीक्षा करने से असुविधा हो सकती है, और हम आपके धैर्य के लिए तहे दिल से आभारी हैं. कृपया आश्वस्त रहें कि हमारे क्रू और ग्राउंड टीमें सक्रिय रूप से आपकी सहायता कर रही हैं और आपके इंतज़ार को यथासंभव सुगम बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अपनी उड़ान के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए, हम आपको हमारी वेबसाइट देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आपकी निरंतर समझ के लिए धन्यवाद.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 09:59 IST

homenation

लंबी वेटिंग, विमान लेट और...IGI से क्यों टेकऑफ-लैंड नहीं हो पा रहीं फ्लाइट्स?

Read Full Article at Source