CBSE ने स्कूलों को भेजा नोटिस, इस नंबर के बिना नहीं दे पाएंगे JEE मेन परीक्षा

3 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 11:58 IST

JEE Main 2026: जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के इच्छुक स्टूडेंट्स को स्कूल से रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होगा. सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को जरूरी नोटिस जारी कर दिया है.

CBSE ने स्कूलों को भेजा नोटिस, इस नंबर के बिना नहीं दे पाएंगे JEE मेन परीक्षाJEE Main 2026: जेईई मेन का फॉर्म भरने के लिए 11वीं रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है

नई दिल्ली (JEE Main 2026). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेईई मेन 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को भेजे गए आदेश में लिखा है कि जो भी स्टूडेंट्स जेईई मेन जनवरी और अप्रैल सेशन की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द 11वीं के रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करवा दिए जाएं. इससे स्टूडेंट्स एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2026 के आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकेंगे.

यह निर्देश खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जो इस समय कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और पहली बार JEE Main परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले साल भी यह देखा गया था कि पंजीकरण संख्या न मिलने के कारण कई छात्रों को फॉर्म भरने में देर हुई थी. सीबीएसई की कोशिश है कि छात्र समय पर अपना आवेदन पूरा कर सकें. रजिस्ट्रेशन नंबर स्टूडेंट की पहचान के रूप में काम करता है. इससे सुनिश्चित होता है कि छात्र का डेटा सही तरीके से NTA के पास पहुंचे, जिससे बाद में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके.

सीबीएसई स्कूलों को दिया गया निर्देश

सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल्स को ऑफिशियल सर्कुलर जारी किया है. स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा 11वीं की पंजीकरण संख्या उन सभी छात्रों को तुरंत उपलब्ध करा दी जाए, जो JEE Main 2025 के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं. जेईई मेन 2026 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय छात्रों को 11वीं कक्षा का पंजीकरण विवरण दर्ज करना अनिवार्य होता है. इसके बिना एनटीए जेईई मेन फॉर्म भरना मुश्किल हो सकता है.

जेईई मेन फॉर्म में पंजीकरण संख्या की अनिवार्यता क्यों?

जेईई मेन 2026 के आवेदन फॉर्म में कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना अनिवार्य है. इससे NTA छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड सीधे CBSE डेटाबेस से वेरिफाई कर सकता है. इससे यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि आवेदन करने वाले छात्र की पहचान सही हो और फर्जी आवेदनों को रोका जा सके. इससे पूरी आवेदन प्रक्रिया को ज्यादा सुव्यवस्थित और त्रुटि रहित बनाने में मदद मिलती है और उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी कम समय लगता है.

छात्रों को क्या करना चाहिए?

जेईई मेन 2026 के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें. जिन छात्रों के पास अभी तक 11वीं कक्षा की पंजीकरण संख्या नहीं है, उन्हें तुरंत अपने स्कूल प्रशासन या क्लास टीचर से संपर्क करके इसे ले लेना चाहिए. पंजीकरण संख्या के अलावा उम्मीदवारों को आधार कार्ड विवरण, स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर जैसे अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार रखने चाहिए.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 07, 2025, 11:58 IST

homecareer

CBSE ने स्कूलों को भेजा नोटिस, इस नंबर के बिना नहीं दे पाएंगे JEE मेन परीक्षा

Read Full Article at Source